Karnataka : जद (एस) नेता और पूर्व मुख्यमंत्री कुमारस्वामी मांड्या सीट से विजयी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 04, 2024

जनता दल (एस) नेता एच डी कुमारस्वामी ने मंगलवार को कर्नाटक की मांड्या लोकसभा सीट 2,84,620 मतों के भारी अंतर से जीत ली। कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री ने कांग्रेस के वेंकटरमण गौड़ा उर्फ स्टार चंद्रू को हराया।

निर्वाचन आयोग के अनुसार, कुमारस्वामी को 8,51,881 मत मिले जबकि गौड़ा को 5,67,261 मत मिले। जद (एस) ने राज्य में भाजपा के साथ गठबंधन कर लोकसभा चुनाव लड़ा था।

पूर्व प्रधानमंत्री एच डी देवेगौड़ा के 64 वर्षीय पुत्र ने मोदी सरकार के सत्ता में वापस आने पर कृषि मंत्री बनने की अपनी इच्छा व्यक्त की है। कुमारस्वामी जद (एस) की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष हैं और वह पांच बार विधायक रह चुके हैं तथा अभी चन्नपटना विधानसभा सीट का प्रतिनिधित्व करते हैं।

प्रमुख खबरें

US H-1B वीज़ा में बड़ा फेरबदल: अब लॉटरी नहीं, स्किल और सैलरी तय करेगी किस्मत

बांग्लादेश में हिंसा भड़की, भारत-बांग्लादेश के बीच बढ़ा अविश्वास, अल्पसंख्यकों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल

Carabao Cup: पेनल्टी में केपा का जादू, आर्सेनल फाइनल की दौड़ में, चेल्सी के खिलाफ अगला मैच

Bharat Coking Coal का IPO जल्द, कोल इंडिया 10% हिस्सेदारी बेचेगी, 1300 करोड़ की होगी डील