कर्नाटक के मंत्री का दावा, काशी और मथुरा में भी भव्य मंदिर बनाए जाएंगे

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 05, 2020

बेंगलुरु। कर्नाटक के मंत्री के एस ईश्वररप्पा ने बुधवार को कहा कि अयोध्या के साथ मथुरा और काशी को भी ‘मुक्त’ कराने के बाद वहां पर भगवान कृष्ण और विश्वनाथ के भव्य मंदिर बनाए जाएंगे। अयोध्या में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा राम मंदिर की आधारशिला रखे जाने पर उन्होंने कहा, ‘‘मेरी दृढ़ राय है कि आज नहीं तो कल मथुरा और काशी के मंदिरों को भी मुक्त कराया जाएगा और वहां पर भव्य मंदिर बनाए जाएंगे।’’ प्रदेश भाजपा के पूर्व अध्यक्ष ईश्वरप्पा ने कहा कि हिंदू मान्यता के केंद्र अयोध्या, काशी और मथुरा एक तरह से ‘गुलामी’ के प्रतीक थे क्योंकि राम, कृष्ण और विश्वनाथ के मंदिरों को गिराया गया और मस्जिदों का निर्माण किया गया। उन्होंने कहा, ‘‘छह दिसंबर 1992 को बाबरी मस्जिद को गिराए जाने के बाद हम लोगों को लगा कि गुलामी के प्रतीक को मिटा दिया गया और अब अयोध्या में भगवान राम का भव्य मंदिर बनाने का फैसला किया गया है।’’ 

इसे भी पढ़ें: जब राजेंद्र प्रसाद ने कहा- 'पुनर्निर्माण की ताकत हमेशा तबाही से बड़ी होती है', कहानी सोमनाथ की

ग्रामीण विकास और पंचायत राज मंत्री ईश्वरप्पा ने कहा कि काशी, मथुरा और अयोध्या को आस्था के केंद्र के तौर पर विकसित करना चाहिए। उन्होंने कहा, ‘‘काशी और मथुरा में भक्ति का स्थान बनाया जाएगा। वहां भी भव्य मंदिर बनाए जाएंगे। वहां से मस्जिदों को हटाया जाएगा।

प्रमुख खबरें

आप को यकीन है कि शीर्ष अदालत केजरीवाल को लोकसभा चुनाव में प्रचार करने की अनुमति देगी:भारद्वाज

America: बाइडन ने प्यूर्टो रिको में डेमोक्रेटिक पार्टी का प्राइमरी चुनाव जीता

International Dance Day: हर साल 29 अप्रैल को मनाया जाता है इंटरनेशनल डांस डे, जानिए कैसे हुई इसकी शुरूआत

Election Commission ने AAP को चुनाव प्रचार गीत को संशोधित करने को कहा, पार्टी का पलटवार