Karnataka Politics में हलचल तेज, CM Siddaramaiah बोले- High Command का फैसला ही अंतिम होगा

By अंकित सिंह | Jan 06, 2026

कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने मंगलवार को कांग्रेस हाई कमांड पर पूरा भरोसा जताया। राज्य में मुख्यमंत्री परिवर्तन की अटकलों के बीच यह बात सामने आई है, क्योंकि कांग्रेस सरकार ने 20 नवंबर को अपने पांच वर्षीय कार्यकाल का आधा समय पूरा कर लिया है। उन्होंने कहा कि मुझे हाई कमांड पर पूरा भरोसा है। मुझे विश्वास है कि मैं मुख्यमंत्री के रूप में अपना पूरा कार्यकाल पूरा करूंगा। जो भी होगा, हाई कमांड ही फैसला करेगी। हाई कमांड का निर्णय अंतिम होगा। एक समय मुझे लगता था कि एक बार विधायक बनना ही काफी होगा। लेकिन मैं विधायक, उपमुख्यमंत्री और मुख्यमंत्री बन चुका हूं।

 

इसे भी पढ़ें: Notice मिलने पर भड़के Priyank Kharge, कहा- RSS की डराने की रणनीति, सवाल पूछता रहूंगा


इसके अलावा, एआईसीसी महासचिव के.सी. वेणुगोपाल के साथ अपनी मुलाकात के बारे में बात करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि इस बैठक में कोई राजनीतिक चर्चा या मंत्रिमंडल में फेरबदल नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि वे बेंगलुरु होते हुए मैसूरु के रास्ते दिल्ली जा रहे थे। इसलिए मेरी उनसे मुलाकात हुई, बस इतना ही। कोई राजनीतिक चर्चा नहीं हुई। मैंने उनसे मंत्रिमंडल फेरबदल के बारे में भी बात नहीं की। मंत्रिमंडल फेरबदल के बारे में, जब भी उच्च कमान मुझे दिल्ली बुलाएगी, मैं दिल्ली जाऊंगा।


कर्नाटक के मुख्यमंत्री पद को लेकर चल रहा विवाद कांग्रेस के भीतर चल रही सत्ता की जद्दोजहद है। यह विवाद तब शुरू हुआ जब सरकार ने अपना आधा कार्यकाल पूरा कर लिया, जिससे नेतृत्व परिवर्तन की अटकलें तेज हो गईं। मुख्य किरदारों में मुख्यमंत्री सिद्धारमैया, उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार और गृह मंत्री जी परमेश्वर शामिल हैं, जो एक प्रमुख दलित नेता भी हैं।

 

इसे भी पढ़ें: Bengaluru Stone Pelting On Procession | बेंगुलरु में शोभायात्रा पर पथराव के बाद स्थिति तनावपूर्ण, पुलिस ने दर्ज की FIR


इसके अलावा, महर्षि वाल्मीकि की प्रतिमा के अनावरण की तैयारियों के दौरान हुई हिंसा के मामले में, उन्होंने जोर देकर कहा कि रिपोर्ट अभी तक नहीं आई है और उन्होंने आगे कहा कि वे इस मामले को आपराधिक जांच विभाग (सीआईडी) को सौंपने के संबंध में बेंगलुरु में गृह मंत्री से बात करेंगे। उन्होंने कहा कि जेडी(एस) और भाजपा इस मुद्दे पर राजनीति कर रहे हैं। फिलहाल जांच चल रही है। रिपोर्ट आने दीजिए; मैं उसके बाद बोलूंगा। आज मैं बेंगलुरु में गृह मंत्री से सीआईडी ​​को मामला सौंपने के बारे में चर्चा करूंगा।

प्रमुख खबरें

1.4 अरब लोगों की Energy Security पहले, रूसी तेल पर US बिल पर MEA का बड़ा बयान

Amit Shah से मुलाकात के बाद एक्शन में Palaniswami, DMK को घेरने के लिए BJP संग बना Mega Plan

CM पद की शपथ भूल गईं ममता? I-PAC पर ED रेड में दखल को लेकर मोहन यादव का तंज

ED एक्शन पर दिल्ली में TMC का हंगामा, अधीर चौधरी बोले- यह सिर्फ चुनावी लाभ का ड्रामा