Karur Stampede Case | दिल्ली पहुंचे TVK प्रमुख विजय, CBI जांच की मांग को लेकर बढ़ेगी राजनीतिक सरगर्मी

By रेनू तिवारी | Jan 12, 2026

TVK चीफ और एक्टर विजय करूर भगदड़ त्रासदी के सिलसिले में दिल्ली में सेंट्रल ब्यूरो ऑफ़ इन्वेस्टिगेशन (CBI) के सामने पेश होने वाले हैं, जिसमें 41 लोगों की जान चली गई थी। यह भगदड़ पिछले साल 27 सितंबर को विजय की एक बड़ी राजनीतिक रैली में हुई थी, जो तमिलनाडु के हाल के राजनीतिक इतिहास में भीड़ से जुड़ी सबसे जानलेवा घटनाओं में से एक थी। तमिलगा वेत्री कझगम (टीवीके) प्रमुख विजय, करूर भगदड़ मामले में जांच के तहत केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) के समक्ष पेश होने के लिए सोमवार को दिल्ली रवाना हुए और उनकी पार्टी ने राष्ट्रीय राजधानी में पुलिस अधिकारियों से अपने संस्थापक-नेता की सुरक्षा सुनिश्चित करने का अनुरोध किया है।

इसे भी पढ़ें: Udaipur में Nupur Sanon-Stebin Ben की Grand Wedding, क्रिश्चियन रीति-रिवाज के बाद अब हिंदू रिवाज में फेरे लेंगे कपल!

 

विजय को सीबीआई के समक्ष पेश होने के लिए समन जारी किए गए थे और वह सीबीआई मुख्यालय में पूछताछ के लिए पेश होंगे। पार्टी सूत्रों के अनुसार वह सुबह सात बजे चार्टर्ड विमान से चेन्नई से रवाना हुए। टीवीके नेता आधव अर्जुन भी विजय के साथ हैं। अधिकारियों ने छह जनवरी को बताया था कि सीबीआई ने विजय को करूर भगदड़ मामले में पूछताछ के लिए 12 जनवरी को दिल्ली स्थित सीबीआई मुख्यालय में पेश होने का नोटिस जारी किया है।

इसे भी पढ़ें: The Diplomat Season 4 Confirmed! केट वायलर की राजनीतिक उठापटक रहेगी जारी, जानें कब होगा नेटफ्लिक्स पर प्रीमियर

सीबीआई ने इस मामले में टीवीके के कई पदाधिकारियों से पूछताछ की है। उच्चतम न्यायालय के आदेश के बाद सीबीआई ने एसआईटी से यह मामला अपने हाथ में ले लिया और जांच एजेंसी तमिलनाडु के करूर में 27 सितंबर, 2025 को विजय की एक जनसभा के दौरान हुई भगदड़ से संबंधित सबूत जुटा रही है। इस घटना में 41 लोगों की मौत हो गई थी और 60 से अधिक लोग घायल हुए थे।

News Source- Press Trust of India 

 

प्रमुख खबरें

महायुति गठबंधन में सबकुछ सही नहीं! BMC चुनाव से पहले अजित पवार और देवेंद्र फडणवीस के बीच क्यों छिड़ूी जुबानी जंग

West Bengal में सियासी घमासान, ED अधिकारियों को धमकाने पर Mamata के खिलाफ Supreme Court में केस

भारत आ सकते हैं अमेरिकी राष्ट्रपति, दिल्ली में दस्तक देते ही ट्रंप के खास ने किया खुलासा

आतंकवाद पूरी मानवता के लिए खतरा, PM मोदी का ऐलान-जर्मनी-भारत मिलकर इससे लड़ेंगे