सलमान खान की फिल्म छोड़कर वेलेंटाइन डे पर विक्की कौशल से मिलने आयी कैटरीना कैफ

By रेनू तिवारी | Feb 14, 2022

वैसे कायदे से तो प्यार करने का कोई फिक्स टाइम नहीं होता हैं लेकिन आजकल जिस तरह से लोगों का लाइफस्टाइल है इस कारण हम न चाहते हुए भी काम के चक्कर में कई बार अपने खास रिश्तों को इग्नोर कर देते हैं। ऐसे में हमें हमारे रिश्तों की अहमियत याद दिलाने के लिए त्यौहार मनाये जाते हैं। दीपावली, होली, रक्षा बंधन कई ऐसे त्यौहार हैं जिन्हें हम परिवार के साथ मनाते हैं। ऐसा ही एक त्यौहार प्यार करने वालों के लिए 14 फरवरी को वेलेंटाइन डे के रूप में मनाया जाता है। कपल्स के लिए वेलेंटाइन डे का दिन काफी खास होता है। कहते हैं कि अगर आप किसी से प्यार करते हैं और वेलेंटाइन डे पर उसके सामने प्यार का इजहार करते हैं, तो काफी उम्मीद होती है कि आपके प्यार को सामने वाला एक्सेप्ट कर सकता हैं। 

इसे भी पढ़ें: दीपिका पादुकोण से पहले इन शादीशुदा हीरोइनों ने ऑनस्क्रीन इंटिमेट सीन देकर उड़ाये थे लोगों के होश 

बॉलीवुड के कई कपल के लिए भी वेलेंटाइन डे काफी खास हैं क्योंकि साल 2021-2022 में कई बड़े सितारों की शादी हुई है। इन कपल्स में से बॉलीवुड के सबसे पावर कपल है विक्की कौशल और कैटरीना कैफ। दोनों 9 दिसंबर 2021 को शादी के बंधन में बंधे। शादी के फंक्शनों के बाद से ही दोनों अपने-अपने काम में व्यस्त हो गये। कैटरीना कैफ सलमान खान के साथ फिल्म टाइगर 3 की दिल्ली में शूटिंग कर रही थी वहीं विक्की कौशल अपनी अन्य फिल्मों को पूरा करने में बिजी थे। ऐसे में लग रहा था शायद ही दोनों वेलेंटाइन डे पर मिल पाएंगे लेकिन हमारे विक्की कौशल और कैटरीना कैफ काफी रोमांटिक निकले, कैटरीना काम के बीच से समय निकाल कर मुंबई पहुंच गयी। इस जोड़े को हाल ही में मुंबई हवाई अड्डे पर हाथ में हाथ डाले चलते हुए देखा गया था। कैटरीना और विक्की ने डेनिम आउटफिट में भी ट्विन किया। जहां विक्की को डेनिम ट्राउजर के साथ सफेद टी और ब्लैक जैकेट पहने देखा गया, वहीं कैटरीना ने शर्ट और ट्राउजर से बना एक डेनिम लुक पहना हुआ था। दोनों मास्क पहना हुआ था जिसके कारण चेहरा साफ तौर पर कैमरे में कवर नहीं हुआ।

इसे भी पढ़ें: विदेशियों पर भी चढ़ा 'पुष्पा' का क्रेज, कोरियन महिला ने 'श्रीवल्ली' सॉन्ग पर किया जमकर डांस, देखें वायरल वीडियो 

कैटरीना कैफ को आखिरी बार रोहित शेट्टी की सूर्यवंशी में अक्षय कुमार के साथ देखा गया था। उनकी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर एक बड़ी सफलता साबित हुई। वह अगली बार ईशान खट्टर और सिद्धांत चतुर्वेदी के साथ फोन भूत में दिखाई देंगी। वह विजय सेतुपति के साथ श्रीराम राघवन की अगली फिल्म और प्रियंका चोपड़ा और आलिया भट्ट के साथ जी ले जारा का भी हिस्सा हैं। दूसरी ओर, विक्की कौशल ने हाल ही में सारा अली खान के साथ अपना अगला प्रोजेक्ट पूरा किया।


प्रमुख खबरें

Messi event controversy के बाद बंगाल में खेल मंत्रालय की कमान संभालेंगी ममता बनर्जी

IPL 2026 नीलामी: यूपी के प्रशांत वीर पर CSK ने लगाया 14.20 करोड़ का बड़ा दांव

IPL 2026 नीलामी: कैमरन ग्रीन बने सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी, KKR ने लगाए 25.20 करोड़

इंडसइंड बैंक में HDFC समूह की एंट्री, भारतीय रिज़र्व बैंक से 9.5% हिस्सेदारी की मंजूरी