वर्ल्ड कप खेलने के लिए अनुष्का शर्मा और व‍िराट कोहली के पीछे पड़ी कटरीना कैफ

By रेनू तिवारी | Jan 22, 2019

कटरीना कैफ की फिल्म 'भारत' जल्द ही बड़े पर्दे पर रिलीज होने वाली हैं इस फिल्म की शूटिंग में कटरीना कैफ और सलमान खान दोनों ही व्यस्त हैं। लेकिन व्यस्त होने के बाद भी कटरीना कैफ सेट पर मस्ती करने से बिलकुल भी परहेज नहीं करती। कटरीना कैफ को इस समय क्रिकेट खेलने का जबरदस्त चस्का लगा हैं। वो फिल्म भारत के सेट से शूटिंग करने के बाद क्रिकेट खेलती हैं और क्रिकेट खेलने का एक वीडियो कटरीना कैफ ने अपने सोशल मीडिया अकांउट पर शेयर किया हैं और साथ में अनुष्का शर्मा, व‍िराट कोहली और रणवीर स‍िंह से स्पेशल रिक्वेस्ट की हैं।

कटरीना कैफ ने वीडियो शेय करके केप्शन में लिखा "पैकअप के बाद भारत का सेट, क्योंकि वर्ल्ड कप आने वाला है। अनुष्का शर्मा, तुम टीम के कप्तान (विराट कोहली) से मेरी स‍िफारिश कर दो। मेरी स्विंग में कुछ सुधार हो सकता है, लेकिन मैं बुरी ऑल राउंडर नहीं हूं।"

कटरीना कैफ की ये वीडियो सोशल मीडिया पर जम कर वायरल हो रहा हैं। इस संदेश के साथ कटरीना ने रणवीर स‍िंह की फिल्म गली बॉय की टैगलाइन "अपना टाइम आएगा" हैशटैग लगाया है।

ये देखिए कटरीना कैफ के लेटेस्ट वीडियो- 

प्रमुख खबरें

INS Vaghsheer में सवार होकर समंदर की गहराई में पहुंचीं राष्ट्रपति मुर्मू, नौसेना की ताकत का जायजा

बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री Khaleda Zia की हालत ‘बेहद गंभीर’: चिकित्सक

सलमान खान ने Battle of Galwan का टीजर रिलीज किया, फैंस को गेम ऑफ थ्रोन्स की याद दिला दी: यजूर्स बोले- ‘सेम सेम लेकिन डिफरेंट’

Adani की स्वदेशी सैन्य क्षमताओं को बढ़ाने के लिए 1.8 लाख करोड़ रुपये की निवेश योजना