केसीआर ने जगन मोहन को कलेश्वरम परियोजना के उद्घाटन में किया आमंत्रित

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 18, 2019

अमरावती। तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने सोमवार को आंध्रप्रदेश के अपने समकक्ष वाई एस जगन मोहन रेड्डी को 21 जून को कलेश्वरम सिंचाई परियोजना के शुभारंभ के लिए आमंत्रित किया। दोनों मुख्यमंत्रियों ने कथित तौर पर दोनों राज्यों से संबंधित विभिन्न लंबित मुद्दों पर भी चर्चा की। 

इसे भी पढ़ें: केसीआर ने लोगों से भ्रष्टाचार खत्म करने में सरकार की मदद करने की अपील की

आधिकारिक तौर पर दोनों के बीच बैठक के बारे में कुछ खुलासा नहीं किया गया लेकिन वाईएसआर कांग्रेस के सूत्रों ने बताया कि दोनों मुख्यमंत्रियों ने आंध्र प्रदेश पुनर्गठन कानून 2014 की अनुसूची नौ और 10 के तहत सूचीबद्ध संस्थानों के बंटवारे जैसे लंबित मुद्दों पर प्रस्ताव को लेकर बात की। उन्होंने बताया कि दोनों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 19 जून को नयी दिल्ली में बुलायी गयी सर्वदलीय बैठक में जिस मुद्दे पर चर्चा होगी उसपर भी बातचीत की। 

प्रमुख खबरें

बैंक ब्याज वसूली में उचित तरीका अपनाएं, ग्राहकों को अतिरिक्त शुल्क लौटाएंः RBI

Odisha सरकार ने केंद्र से 1.56 करोड़ मच्छरदानी मुहैया करने का आग्रह किया

तटरक्षक बल ने भारतीय नौका से 173 किलोग्राम मादक पदार्थ जब्त किया, दो लोग हिरासत में

स्त्री-पुरूष समानता वाले संगठनों के प्रति महिला कर्मचारी अधिक वफादारः Report