Five Essential Makeup Items: Party Night में मेकअप रहेगा Flawless, बस अपने बैग में रखें ये 5 Beauty Essentials

By अनन्या मिश्रा | Jan 05, 2026

हर किसी के लिए नए साल की पार्टी बेहद खास होती है। खासतौर पर लड़कियां इसके लिए खूब तैयारी करती हैं। पार्टी में परफेक्ट लुक पाने के लिए खूब तैयार होती हैं, लेकिन पार्टी के दौरान खाना, डांस और लंबे समय तक मेकअप रहने या फिर मौसम की वजह से कई बार मेकअप बिगड़ जाता है, जोकि आम है। ऐसे में अगर आपकी बैग में कुछ जरूरी मेकअप की चीजें मौजूद होंगी, तो आप अपने लुक को फौरन ठीक कर सकती हैं या फिर बिना किसी झिझक के पार्टी को एंन्जॉय कर सकती हैं।


नए साल की पार्टी में फोटो सेशन, दोस्तों के साथ मस्ती और सोशल मीडिया रील्स के बीच आपका कॉन्फिडेंस तभी बना रहता है, जब आप खुद को फ्रेश और प्रजेंटेबल फील करें। ऐसे में पार्टी में जाने के दौरान एक छोटा सा मेकअप पाउच जरूर रखें। यह आपके मेकअप को टचअप करने में मदद करेगा और आपको फ्रेश और ग्लैमरस बनाए रखता है।

इसे भी पढ़ें: New Year Celebrity Party Look: आलिया-कैटरीना से लें New Year Party Style Inspiration, आप भी बनेंगी Fashion Queen


कॉम्पैक्ट पाउडर

पार्टी में डांस और भागदौड़ की वजह से फेस पर पसीना और ऑयल आना आम बात है। जिस कारण मेकअप पैची दिखने लगता है। ऐसे में कॉम्पैक्ट पाउडर आपके फेस को फौरन ही मैट और फ्रेश लुक देने का काम करता है। साथ ही कॉम्पैक्ट पाउडर स्किन टोन को भी इवन करता है और बिना ज्यादा मेकअप के भी फेस को साफ-सुथरा दिखाता है। खासतौर पर टी जोन एरिया के लिए कॉम्पैक्ट पाउडर बहुत काम आता है।


लिपस्टिक या फिर लिप टिंट

अक्सर खानेपीने के दौरान लिपस्टिक फीकी पड़ जाती है। इसलिए अपनी फेवरेट लिप टिंट या लिपस्टिक साथ जरूर रखनी चाहिए। यह आपके लुक को फ्रेश बनाता है। पार्टी लुक के लिए न्यूड या रेड शेड लिपस्टिक परफेक्ट होती है।


आईलाइनर या काजल

आंखे मेकअप का सबसे अहम हिस्सा होता है। अगर आईलाइनर हल्का हो जाए, या फिर काजल फैल जाए, तो आपका पूरा लुक बिगड़ सकता है। ऐसे में आपको अपने पर्स में आईलाइनर या काजल जरूर रखना चाहिए। क्योंकि यह आपके लुक को शार्प और अट्रैक्टिव बनाता है।


मेकअप सेटिंग स्प्रे

अगर लंबे समय तक पार्टी चलती है, तो आपका मेकअप जल्दी खराब हो सकता है। लेकिन सेटिंग स्प्रे आपके मेकअप को लॉक कर देता है और आपके मेकअप को लंबे समय तक फ्रेश बनाए रखता है। सेटिंग स्प्रे से मेकअप क्रैक नहीं होता है और आपके फेस पर नेचुरल ग्लो बना रहता है।

  

ब्लॉटिंग पेपर

अगर आप अधिक मेकअप नहीं करना चाहती हैं, तो ब्लॉटिंग पेपर सबसे बेस्ट ऑप्शन है। ब्लॉटिंग पेपर आपके फेस से एक्स्ट्रा ऑयल को सोख लेता है, वह भी बिना मेकअप को खराब किए। ऑयली स्किन वालों के लिए खासतौर पर ब्लॉटिंग पेपर बेहद फायदेमंद होता है।

प्रमुख खबरें

BMC Election की बिसात: क्या Mumbai में अपनी ही जमीन पर हाशिए पर है मराठी मानुष?

नेपाल में खुद की बनाई सरकार से नाखुश हैं Gen-Z, अपेक्षाओं पर खरी नहीं उतर पाई सुशीला कार्की?

Avika Gor और Milind Chandwani देंगे गुड न्यूज? YouTube पर ऐलान से पहले फैंस बोले- Baby आ रहा है!

BMC Election 2026 : क्या है मुंबई का भविष्य! विकास की रफ्तार बनाम राजनीतिक स्पीडब्रेकर