डेविड वॉर्नर ने अपने युवा बल्लेबाजों को दी सलाह, कहा- 'अपना स्वाभाविक खेल दिखाते रहो'

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 22, 2020

दुबई। सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान डेविड वार्नर ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर से मिली हार के बावजूद अपने युवा बल्लेबाजों प्रियम गर्ग और अभिषेक शर्मा पर भरोसा जताते हुए उन्हें अपना स्वाभाविक खेल दिखाते रहने की सलाह दी है। मध्यक्रम की नाकामी झेलने वाले सनराइजर्स को आरसीबी ने 10 रन से हराया। उन्नीस बरस के गर्ग ने 12 और 20 साल के शर्मा ने सात रन ही बनाये। विजय शंकर तो खाता भी नहीं खोल पाये। वार्नर ने मैच के बाद कहा ,‘‘ हमें अगर उन पर भरोसा नहीं होता तो हम उन्हें बीच के ओवरों में नहीं रखते। तीन विकेट अजीब तरीके से हमने गंवाये। मैं उन्हें इससे उबरकर अपना स्वाभावित खेल दिखाने के लिये प्रोत्साहित कर रहा हूं।’’

इसे भी पढ़ें: चहल ने आखिरी ओवर में पलटा मैच का पासा, RCB को मिली पहली जीत पर क्या बोले कोहली?

उन्होंने कहा ,‘‘ सीनियर खिलाड़ियों को इन्हें मार्गदर्शन देना होगा। मैं उनसे यही कहूंगा कि अपना स्वाभाविक खेल दिखाते रहे। इसी से खिलाड़ी सीखते हैं। कई बार यह कठिन होता है लेकिन दबाव में संयम रखना जरूरी होता है।’’ वार्नर ने कहा कि विकेट गिरते रहने से उनकी टीम ने लय खो दी। उन्होंने कहा ,‘‘ विकेट गिरते रहने से लय नहीं बन पाई। एक या दो बल्लेबाजों को आखिर तक टिके रहना चाहिये था।’’ केन विलियमसन और मोहम्मद नबी की गैर मौजूदगी के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा ,‘‘ केन फिट नहीं है। वह अभ्यास के दौरान चोटिल हो गया। वहीं नबी को उतारना संभव नहीं था क्योंकि दो स्पिनरों को हम उतारना नहीं चाहते थे।

प्रमुख खबरें

Shah ने BJP और उसके छद्म सहयोगियों को नेशनल कॉन्फ्रेंस को हराने का निर्देश दिया: Omar

विपक्षी दलों के नेताओं को जेल भेजने में Congress अव्वल : Chief Minister Mohan Yadav

Manoj Tiwari ने मुझ पर हमला कराया क्योंकि लोग अब उन्हें स्वीकार नहीं कर रहे हैं: Kanhaiya

Shakti Yojana से Metro को नुकसान होने संबंधी प्रधानमंत्री की टिप्पणी से हैरान हूं: Shivkumar