By दिव्यांशी भदौरिया | Sep 12, 2025
एक शानदार घर की कल्पना हम सभी करते हैं और वैसा ही घर बनाते हैं। चाहे छोटा घर हो या बड़ा सभी अपने घर को महल की तरह सजाते जरुर हैं। घर में सबसे खास लिविंग रुम माना जाता है। क्योंकि यहां पर आप बाहरी लोगों से मिलते-जुलते हैं। वहीं कुछ घरों का मेन एंट्रेस भी लिविंग रूम ही होता है। ऐसे में घर में पॉजिटिव और निगेटिव एनर्जी इकट्ठा होने लगती है। यदि आप भी चाहते है कि आपके घर में पॉजिटिव एनर्जी और सुख-संपत्ति बनीं रहे। वर्क और करियर को बेहतर बनाने के लिए आप लिविंग रुम इन चीजों को जरुर रख सकते हैं। इन 4 चीजों को लिविंग रूम में रखने से घर में पॉजिटिव एनर्जी बनीं रहती है।
हरे-भरे पौधे
लिविंग रुम में ग्रीन प्लांट्स को जरुर रखें। ऐसा करने से घर में ताजी हवा और प्योरिटी को बरकरार रखने के साथ ही सकारात्मक एनर्जी को बढ़ा सकते हैं। घर में हरियाली होने से आपकी ग्रोथ भी बढ़ती है। इसलिए लिविंग रूम में ग्रीन प्लांट्स जरुर रखें।
शेर या चीता
ज्योतिषी के मुताबिक घर में शेर या चीता रखने से लीडरशीप क्वालिटी और स्ट्रेंथ मेंटेन होती है। आप शेर या चीता का चित्र, मूर्ति या डेकोरेटिव पीस घर में रख सकते हैं। इस बात का ध्यान रखें कि शेर या चीता मुंह खुला हुआ ना हो।
हाथी
आप अपने लिविंग रुम में हाथी का डेकोरेटिव पीस जरुर रख सकते हैं। हाथी ग्रोथ और सुख-समृद्धि का प्रतीक माना जाता है। इसको रखने से घर में किसी भी कमी नहीं होती है। हाथी के डेकोरेटिव पीस को ड्राइंग रूम जरुर रखें।
लैम्प
यदि आप अपने लिविंग रुम में लैम्प रखते हैं, तो इससे घर में पॉजिटिव एनर्जी बनीं रहती है। इस लैम्प को आप लिविंग रूम के नोर्थ ईस्ट कॉर्नर पर रख दीजिए, इससे माइंड पॉजिटिव रहता है और अच्छे आइडिया माइंड में आते हैं। इसलिए ड्राइंग रुम में लैम्प जरुर रखें।