Fashion Tips: टेलर से कुर्ती सिलवाते समय ध्यान रखें ये बातें, निखरकर आएगा आपका पूरा लुक

By अनन्या मिश्रा | Sep 05, 2025

महिलाएं और लड़कियां अपने लुक को खास बनाने के लिए न सिर्फ चेहरे की खूबसूरती बल्कि अपने आउटफिट को भी परफेक्ट बनाती हैं। इसके लिए महिलाएं टेलर से डिजाइनर आउटफिट स्टिच करवाती हैं। ऐसे में अगर आप भी किसी टेलर से अपने लिए कुर्ती बनवाने वाली हैं। तो यह आर्टिकल आपके लिए है। क्योंकि आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको 3 ऐसी जरूरी बातों के बारे में बताने जा रहे हैं। जिनकी मदद से आप अपने आउटफिट को परफेक्ट तरीके से टेलर से बनवा सकती हैं।


सही फैब्रिक का करें चुनाव

अगर आपको भी टेलर से कुर्ती बनवानी हैं, तो सबसे पहले कपड़े का चुनाव करें। इसके लिए आपको सही फैब्रिक का चुनाव करना होगा। ऐसे में पार्टी वियर कुर्ती बनवाने के लिए शिफॉन, सिल्क या जॉर्जेट वाला फैब्रिक चुन सकती हैं। लेकिन अगर आप कहीं आने-जाने के लिए कुर्ती बनवा रही हैं, तो आपको रेयान या कॉटन का फैब्रिक सही रहेगा। क्योंकि सही फैब्रिक का चुनाव करने से आपका लुक गॉर्जियस लगेगा और सही फिटिंग भी आएगी।

इसे भी पढ़ें: Beauty Tips: स्किन से जुड़ी कई समस्याओं के लिए वरदान है केले का छिलका, जानिए फायदे


सही साइज या फिटिंग वाली कुर्ती दें

इसके अलावा आप जब भी टेलर को कुर्ती बनाने के लिए दें, तो अपना सही साइज वाली नाप दें। आप चाहें तो टेलर को अपनी कोई फिटिंग वाली कुर्ती का नाप दे सकती हैं। आप टेलर को बताएं कि आपको बाजू कहां तक चाहिए और कैसे डिजाइन वाला गला बनवाना चाहती हैं। इस तरह से जानकारी देने से टेलर आसानी से आपका आउटफिट तैयार कर सकेंगे।


ब्रा लूप का इस्तेमाल

अगर किसी टेलर से कुर्ती या फिर कोई गाउन बनवाने वाली हैं, तो कुर्ती सिलवाने के दौरान ब्रा लूप जरूर लगवाएं। ऐसा करने से ब्रा की स्ट्रिप बाहर नहीं दिखेगी और न ही आपके कंधे से कपड़ा फिसलेगा। यह टिप्स आपके आउटफिट को शानदार और परफेक्ट बना देगी। साथ ही आपको गॉर्जियस लुक पाने में मदद करेंगे। इन बातों का ध्यान रखकर आप टेलर से कुर्ती सिलवा सकती हैं।

प्रमुख खबरें

Priyanka Gandhi ने UDF पर भरोसा जताने के लिए केरल की जनता को धन्यवाद दिया

Messi के 14 दिसंबर को Mumbai दौरे के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है : पुलिस

इस सर्दी में दिल्ली में पराली जलाने की कोई घटना नहीं हुई: Delhi Chief Minister

Pakistan में ड्रोन के रिहायशी इलाके में गिरने से तीन बच्चों की मौत