केजरीवाल ने इमरान हाशमी के बेटे पर पुस्तक को सराहा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 08, 2016

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बॉलीवुड अभिनेता इमरान हाशमी के छह साल के बेटे को इमरान से भी बड़ा सुपरस्टार बताते हुए कैंसर के खिलाफ जंग में सफलता हासिल करने के लिए हाशमी को बधाई दी है। केजरीवाल ने बीती शाम ‘इंडियन इस्लामिक सेंटर’ में ‘किस ऑफ लव’ शीर्षक वाली हाशमी की पहली किताब के विमोचन के अवसर पर ये बातें कहीं। किताब को पेंग्विन रैंडम हाउस द्वारा प्रकाशित किया गया है।

 

इमरान हाशमी और 21 वर्षीय बिलाल सिद्दीकी किताब के सह लेखक हैं। पूरी किताब अभिनेता के चार वर्षीय बेटे अयान के किडनी के कैंसर से जूझने के दौरान उससे उबरने की उनकी यात्रा और इस दौरान हाशमी और उनकी पत्नी ने जो कुछ भी सहन किया उस लंबे संघर्ष के दौर की दास्तां कहती है। केजरीवाल ने कहा, ‘‘यह किताब लिखने के लिए मैं इमरान और बिलाल को बधाई देना चाहता हूं। मैंने अभी तक यह किताब पढ़ी नहीं है लेकिन अब तक जो कुछ भी मैंने सुना है मुझे लगता है कि आपका बेटा आपसे भी बड़ा सुपरस्टार है।’’ अयान के कैंसर से ग्रस्त होने का पता चलने के बाद उसे सात महीने के उपचार के लिए कनाडा ले जाया गया था, जो ना केवल बहुत दुखदायी था बल्कि महंगा भी था।

प्रमुख खबरें

US H-1B वीज़ा में बड़ा फेरबदल: अब लॉटरी नहीं, स्किल और सैलरी तय करेगी किस्मत

बांग्लादेश में हिंसा भड़की, भारत-बांग्लादेश के बीच बढ़ा अविश्वास, अल्पसंख्यकों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल

Carabao Cup: पेनल्टी में केपा का जादू, आर्सेनल फाइनल की दौड़ में, चेल्सी के खिलाफ अगला मैच

Bharat Coking Coal का IPO जल्द, कोल इंडिया 10% हिस्सेदारी बेचेगी, 1300 करोड़ की होगी डील