आचार संहिता मामले में केजरीवाल को मिली क्लीन चिट

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 20, 2019

पणजी। दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (आप) के वरिष्ठ नेता अरविंद केजरीवाल को आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायत में शनिवार को गोवा के चुनाव अधिकारियों ने क्लीन चिट दे दी। गोवा भाजपा के नेता केशव प्रभु ने गोवा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी को दी अपनी शिकायत में आरोप लगाया था कि केजरीवाल ने 13 अप्रैल को मड़गाव में अपने भाषण के दौरान धार्मिक भावनाएं भड़काने और राज्य के मुस्लिमों और ईसाइयों के बीच भय पैदा करने की कोशिश की।

इसे भी पढ़ें: केरल में कांग्रेस को समर्थन देने की वजह से आप ने राज्य संयोजक को किया निलंबित

गोवा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) कुणाल ने शनिवार को पारित अपने आदेश में कहा कि जांच के बाद यह पाया गया कि उन्होंने ऐसा कोई बयान नहीं दिया जो प्रत्यक्ष रूप से आपत्तिजनक, अपमानजनक या आचार संहिता का उल्लंघन लगे। यह कोई भड़काऊ भाषण नहीं था। आम आदमी पार्टी (आप) गोवा की दोनों लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ रही है। यहां 23 अप्रैल को मतदान होना है।