Delhi govt vs LG: टीचर्स के दौरे को लेकर LG पर भड़के केजरीवाल, कहा- कौन हैं ये, हमारे सिर पर आकर बैठ गए हैं

By अभिनय आकाश | Jan 17, 2023

दिल्ली में अधिकारों को लेकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उपराज्यपाल विनय सक्सेना के बीच की तकरार थमने का नाम नहीं ले रही है। आज विधानसभा में अरविंद केजरीवाल ने एलजी पर तीखा प्रहार किया। उन्होंने कहा कि कौन हैं ये एलजी और कहां से आए हैं, हमारे सिर पर आकर बैठ गए हैं। हमारे लिए जनतंत्र, संविधान और क़ानून सर्वोपरि हैं। एलजी साहब को भी क़ानून, दिल्ली की जनता और उनके द्वारा चुनी विधानसभा का सम्मान करना चाहिए। 

इसे भी पढ़ें: Delhi Assembly: भाजपा ने दिल्ली सरकार पर लगाए भ्रष्टाचार के आरोप, केजरीवाल का इस्तीफा मांगा

केजरीवाल ने कहा कि एलजी साहब को मैंने कहा कि आप मेरे हेडमास्टर थोड़े हो। मै अपने क्लास में वर्स्ट आया करता था। मैं बारहवीं तक फर्स्ट आया। एलजी साहब मेरा होमर्क चेक करते हैं, स्पेलिंग नहीं ठीक है, ये गलत है। मैंने कहा मैं एक चुना हुआ मुख्यमंत्री हूं। मेरे टीचरों ने मेरा होमवर्क नहीं चेक किया जैसे एलजी साहब करते हैं। मैंने उनसे पूछा आप कौन हैं, मेरे को तो जनता ने चुन कर भेजा। उन्होंने कहा कि मुझे राष्ट्रपति ने भेजा है। मैंने कहा कि वैसे ही जैसे अंग्रेज वायसराय को भेजा करते थे।  

प्रमुख खबरें

IPL 2024 MI vs KKR: नहीं थम रहा मुंबई इंडियंस के हार का सिलसिला, 12 साल बाद कोलकाता ने वानखेड़े में फहराया जीत का पताका

Baramati में कृषि क्षेत्र से जुड़े लोगों ने बताई समस्याएं, Ajit-Sunetra से जनता को बड़ी उम्मीदें

Sharad Pawar के हाथ से फिसल रहा Baramati, अजित का बढ़ रहा दबदबा

रायबरेली से नामांकन के बाद बोले राहुल गांधी, बड़े भरोसे के साथ मेरी मां ने मुझे सौंपी परिवार की कर्मभूमि