केजरीवाल की सम विषम योजना पर लोकसभा में उठा सवाल

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 25, 2016

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की सम विषम योजना पर आज लोकसभा में करारा प्रहार करते हुए राजद से निष्कासित राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने आरोप लगाया कि यह एक ऐसी योजना है जो भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने, आम लोगों, गृहणियों और स्कूली बच्चों को परेशान करने वाली है। शून्यकाल में इस मुद्दे को उठाते हुए राजेश रंजन ने कहा कि इस सम विषम योजना से केवल सीएनजी कपंनियों और कार एवं बस निर्माता कंपनियों को फायदा होगा और प्रदूषण रोकने में इससे कोई मदद नहीं मिलने वाली है।

 

उन्होंने आईआईटी के एक अध्ययन का हवाला देते हुए कहा कि छोटे वाहनों का कुल प्रदूषण में केवल 5 प्रतिशत हिस्सा है और 95 प्रतिशत प्रदूषण के कारकों पर चर्चा करने की बजाए एक छोटे से हिस्से पर बवंडर खड़ा किया जा रहा है। राजेश रंजन ने कहा, ''केजरीवाल की यह योजना केवल सस्ती लोकप्रियता हासिल करने का हथकंडा है।’’ उन्होंने कहा कि दिल्ली में आम लोगों ने वोट देकर सरकार बनाई और यह मध्यम वर्ग के लोगों, गृहणियों, स्कूली बच्चों को परेशान करने का काम कर रही है। यह ऐसी पहल है जो भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने वाली है। इस मामले की जांच की जानी चाहिए कि इससे सीएनजी और कार कंपनियों को किस तरह से फायदा पहुंचाया जा रहा है।

 

आप सदस्य भगवंत मान ने इसका विरोध किया। संसद सत्र से पहले सर्वदलीय बैठक में कुछ सदस्यों ने स्पीकर से इस विषय पर राहत मांगी थी और कहा था कि कुछ सदस्यों को इससे असुविधा होती है।

प्रमुख खबरें

US H-1B वीज़ा में बड़ा फेरबदल: अब लॉटरी नहीं, स्किल और सैलरी तय करेगी किस्मत

बांग्लादेश में हिंसा भड़की, भारत-बांग्लादेश के बीच बढ़ा अविश्वास, अल्पसंख्यकों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल

Carabao Cup: पेनल्टी में केपा का जादू, आर्सेनल फाइनल की दौड़ में, चेल्सी के खिलाफ अगला मैच

Bharat Coking Coal का IPO जल्द, कोल इंडिया 10% हिस्सेदारी बेचेगी, 1300 करोड़ की होगी डील