केजरीवाल ने संदीप कुमार को मंत्रिमंडल से बर्खास्त किया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 31, 2016

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने समाज कल्याण मंत्री संदीप कुमार की कथित गड़बड़ियों का ब्योरा वाली ‘आपत्तिजनक’ सीडी मिलने के बाद आज एक आकस्मिक कदम के तहत उन्हें बर्खास्त कर दिया। मंत्री को बर्खास्त करने का फैसला यहां एक उच्च स्तरीय बैठक में किया गया जहां शीर्ष आप नेता मौजूद थे।

 

केजरीवाल ने इस फैसले की घोषणा करते हुए ट्वीट किया, ‘‘मंत्री संदीप कुमार की आपत्तिजनक ‘सीडी’ मिली। आप सार्वजनिक जीवन में शुचिता के लिए प्रतिबद्ध है। उससे समझौता नहीं किया जा सकता। तत्काल प्रभाव से उन्हें मंत्रिमंडल से हटा दिया गया।’’ सूत्रों ने बताया कि सीडी में कुमार की कुछ गड़बड़ियों का ब्योरा है जो केजरीवाल को मंजूर नहीं है। कुमार सुलतानपुर माजरा विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं। वह असीम अहमद खान के बाद बर्खास्त किये जाने वाले दूसरे मंत्री हैं। खान खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री थे।

 

कुमार और केजरीवाल के बीच हाल में खिंचाव की खबरें तब भी आई थीं जब इस वर्ष जुलाई माह में कुमार की भिखारियों के खिलाफ अभियान की आलोचना करते हुए मुख्यमंत्री ने उसे अमानवीय बताया था और योजना बंद करने को कहा था।

प्रमुख खबरें

जहाजों व बंदरगाहों की सुरक्षा के लिए होगा ब्यूरो ऑफ पोर्ट सिक्योरिटी का गठन, अमित शाह ने दिए निर्देश

राहुल गांधी ने जर्मनी के पूर्व चांसलर से की मुलाकात, मैन्युफैक्चरिंग पर की अहम चर्चा

मोदी-पुतिन की गीता वाली तस्वीर ने सोशल मीडिया पर मचाया धमाल, X के टॉप 10 में PM के 8 पोस्ट

सर्दियों में जिम की No Tension! सिर्फ घर पर ही फिट रहने के लिए 3 मिनट करें यह 1 एक्सरसाइज, जाने इसकी खासियत