केजरीवाल बोले, दिल्ली में कांग्रेस नहीं चाहती AAP से गठबंधन

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 20, 2019

नयी दिल्ली। आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को कहा कि कांग्रेस ने राष्ट्रीय राजधानी में आप के साथ गठबंधन करने से इनकार किया है और दोनों पार्टियां इस बारे में एक-दूसरे से बातचीत नहीं कर रही हैं।

 

केजरीवाल ने यहां संवाददाताओं से कहा कि आप एवं कांग्रेस के बीच बातचीत तय होने का दावा करने वाली खबरें कांग्रेस की तरफ से गढ़ी गई हैं। सूत्रों ने बताया कि आप के कांग्रेस के साथ पंजाब, हरियाणा और दिल्ली में गठबंधन करने के नये प्रयास शुरू करने के कुछ घंटों बाद केजरीवाल का यह बयान आया है।

 

इसे भी पढ़ें: नीरव मोदी को ब्रिटेन से प्रत्यर्पित करके लाने के लिए हरसंभव मदद करेगी CBI

 

सूत्रों ने बताया कि आप नेता संजय सिंह ने भी राकांपा प्रमुख शरद पवार से प्रस्ताव पर चर्चा की। केजरीवाल ने पूर्वी दिल्ली में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस ने दिल्ली में आप के साथ गठबंधन करने से इनकार कर दिया है और दोनों पार्टियां इस संबंध में कोई बात नहीं कर रही हैं।

 

प्रमुख खबरें

AI Voice Cloning Scam: जानिए, AI वॉयस क्लोनिंग कैसे बना रहा है आपकी आवाज की कॉपी, AI वॉयस क्लोनिंग का कैसे करें बचाव

Lok Sabha Election 2024: रायबरेली से राहुल गांधी की होगी जीत या हार? अमित शाह ने कर दिया बड़ा दावा

LSG vs KKR: प्लेऑफ में उम्मीदों को पुख्ता करने की कोशिश में लगे एलएसजी के सामने केकेआर की मजबूत चुनौती

NEET UG 2024: इस बार 24 लाख से अधिक उम्मीदवार परीक्षा देंगे, एनटीए चेकलिस्ट