केजरीवाल ने केंद्र को भेजा प्रस्ताव, छोटे स्तर पर लॉकडाउन लगाने की मांगी अनुमति

By अभिनय आकाश | Nov 17, 2020

दिल्ल में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एलजी को प्रस्ताव भेजा है। सीएम केजरीवाल ने छोटे स्तर पर लॉकडाउन लगाने की मांग की है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कोरोना के बढ़ते मामलों पर चिंता जताते हुए बताया है कि दिल्ली में जरूरत पड़ने पर लॉकडाउन लग सकता है। इसके लिए उन्होंने एक प्रस्ताव एलजी को भेजा है क्योंकि बिना केंद्र की अनुमति के कहीं भी लॉकडाउन नहीं लगाया जा सकता।

इसे भी पढ़ें: दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय बोले, इस बार दीपावली पर करीब 70 प्रतिशत लोगों ने नहीं फोड़े पटाखे

गौरतलब है कि दिल्ली में बीते दो दिनों से कोरोना की रफ्तार थोड़ी कम हुई है। लेकिन खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है। कल रात जारी हुए आंकड़ों के मुताबिक 24 घंटे में राजधानी में 3797 नए केस सामने आए. इतने ही समय में 99 लोगों की जान चली गई। इसके साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या 4 लाख 89 हजार के पार पहुंच गई. जबकि मरने वालों का कुल आंकड़ा 7713 हो गया। दिल्ली में फिलहाल संक्रमण की दर 12.73 फीसदी है. जबकि रिकवरी दर 90.22 फीसदी हो चुकी है।

प्रमुख खबरें

भारत, घाना के बीच दोनों देशों की भुगतान प्रणालियों को आपस में जोड़ने पर सहमति बनी

Lok Sabha Elections 2024 । मेरा भारत, मेरा परिवार... Dhaurahara में PM Modi ने जनता से कहा- मुझे आपके क्षेत्र का विकास करना है

प्रियंका चोपड़ा ने करीना कपूर के लिए प्यारा संदेश पोस्ट किया, यूनिसेफ परिवार में बेबो का किया स्वागत

CISCE की 10वीं, 12वीं कक्षा के नतीजे सोमवार को होंगे घोषित