भारत के क्रिकेट दौरे से केन रिचर्डसन बाहर, एंड्रयू टाइ टीम में शामिल

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 27, 2019

बेंगलुरू। आस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज केन रिचर्डसन चोट के कारण भारत के सीमित ओवरों के क्रिकेट दौरे से बाहर हो गए हैं जिसके बाद आईपीएल में नियमित तौर पर खेलने वाले एंड्रयू टाइ को उनके विकल्प के तौर पर टीम में शामिल किया गया है। रिचर्डसन को पिछले हफ्ते हैदराबाद में नेट्स पर बल्लेबाजी करते समय चोट लगी थी लेकिन उन्होंने बुधवार को यहां होने वाले दूसरे और अंतिम टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच की पूर्व संध्या पर ट्रेनिंग की थी। आस्ट्रेलिया के टीम फिजियो डेविड बीकले ने बयान में कहा, ‘‘केन ने विजाग में पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय से पूर्व ट्रेनिंग के दौरान बायीं तरफ दर्द की शिकायत की थी।’’

इसे भी पढ़ें: एस थसाना चानू ने सीनियर राष्ट्रीय भारोत्तोलन चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीता

 

उन्होंने कहा, ‘‘दुर्भाग्य से वह इतनी अच्छी तरह नहीं उबर पाया कि दौरे में आगे हिस्सा ले पाए। केन रिहैबिलिटेशन जारी रखने के लिए स्वदेश लौटेंगे और आगामी हफ्तों में हम उसकी प्रगति पर नजर रखेंगे।’’ आस्ट्रेलियाई टीम पहले ही चोटिल तेज गेंदबाजों मिशेल स्टार्क और जोश हेजलवुड के बिना खेल रही है और रिचर्डसन के भी बाहर होने से उसे झटका लगा है। रिचर्डसन के चोटिल होने से हालांकि टाइ को मौका मिला है जो पिछली बार आसट्रेलिया की ओर से नवंबर में भारत के खिलाफ ड्रा रही टी20 श्रृंखला में खेले थे। पश्चिमी आस्ट्रेलिया के 32 साल के टाइ को भारत में खेलने का काफी अनुभव है। वह आईपीएल में चेन्नई सुपरकिंग्स, किंग्स इलेवन पंजाब और अब भंग हो चुकी गुजरात लायंस की ओर से खेल चुके हैं। टाइ 26 टी20 अंतरराष्ट्रीय और सात एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय खेल चुके जिसमें उन्होंने क्रमश: 37 और 12 विकेट चटकाए हैं। 

प्रमुख खबरें

केजरीवाल जैसा यू-टर्न लेने वाला आदमी नहीं देखा, Delhi में बोले Amit Shah, भारत से ज्यादा राहुल के पाकिस्तान में समर्थक

इब्राहिम रईसी के निधन पर भारत ने किया 1 दिन के राजकीय शोक का ऐलान, जयशंकर ने कहा ईरान के साथ खड़ा है देश

New Delhi Lok Sabha Seat: बांसुरी स्वराज के लिए जेपी नड्डा ने किया रोडशो, केजरीवाल पर जमकर साधा निशाना

पंजाब-हरियाणा के शंभू बॉर्डर पर खत्म होगा रेल रोको आंदोलन, रेलवे ट्रैक को खाली करेंगे किसान