Kerala: बच्चों ने मां के प्रेमी पर मारपीट करने का आरोप लगाया, मानवाधिकार आयोग ने कार्रवाई का निर्देश दिया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 30, 2026

केरल मानवाधिकार आयोग ने यहां मीनांगडी पुलिस को दो बच्चों की शिकायत पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है, जिसमें उन्होंने अपनी मां के अवैध संबंधों के कारण मानसिक और शारीरिक कष्ट झेलने का आरोप लगाया है। आधिकारिक सूत्रों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि 14 वर्षीय लड़के और आठ वर्षीय लड़की ने अपनी शिकायत में दावा किया है कि मां के प्रेमी ने उन दोनों को पीटा। उनकी मां के अवैध संबंधों के कारण पिता ने परिवार को छोड़ दिया है।

सूत्रों के अनुसार, पिता का तबादला कर्नाटक हो गया है और वह अपनी पत्नी के साथ नहीं रहना चाहता है। उसकी पत्नी एक सरकारी कर्मचारी है। आयोग के न्यायिक सदस्य के. बायजुनाथ ने मीनांगडी थाना के प्रभारी (एचएचओ) को बच्चों की शिकायत पर तत्काल कानूनी कार्रवाई करने का निर्देश दिया।

आयोग ने बच्चों को यह भी निर्देश दिया कि यदि भविष्य में उन्हें अपनी मां या उसके मित्र से किसी प्रकार की परेशानी या अन्य धमकियों का सामना करना पड़े तो वे एसएचओ से संपर्क करें।

पुलिस ने आयोग को बताया कि पारिवारिक विवादों में कार्रवाई करने की उसकी कानूनी सीमाएं हैं। पुलिस ने यह भी कहा कि बच्चों की मां को चेतावनी दी गई है और माता-पिता को पारिवारिक अदालत में अपना विवाद सुलझाने के लिए कहा गया है।

प्रमुख खबरें

माखनलाल जी ने देखा था पत्रकारिता विश्वविद्यालय का सपना

DCW में अध्यक्ष पद खाली, ऑफिस पर ताला! Delhi High Court में PIL, सरकार से मांगा जवाब

मन व्याकुल है , Prayagraj में अपमान के बाद बिना Sangam स्नान लौटे Swami Avimukteshwaranand

BSF की बाड़बंदी फेल? TMC नेता कुणाल घोष ने पूछा- फेंसिंग के बाद भी घुसपैठ क्यों नहीं रुकी?