निपाह वायरस के संक्रमण को लेकर राज्य सरकार ऐहतियाती कदम उठा रही है: विजयन

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 03, 2019

तिरुवंनतपुरम। केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने सोमवार को कहा कि कोच्चि में निपाह वायरस के संक्रमण का एक संदिग्ध मामला सामने आने के बाद राज्य सरकार ऐहतियाती कदम उठा रही है और हालात पर नजर रख रही है। विजयन ने फेसबुक पोस्ट में लिखा, ‘‘सरकार मौजूदा हालात पर करीब से नजर रख रही है।’’ उन्होंने सभी से स्वास्थ्य विभाग के निर्देशों का पालन करने का आग्रह किया।

इसे भी पढ़ें: किसानों की आत्महत्या पर बोले विजयन, संसद में उठाना चाहिए राहत पहुंचाने का मुद्दा

विजयन ने कहा, ‘‘किसी को डरने की जरूरत नहीं है। सतर्क रहिए। स्वास्थ्य विभाग किसी भी स्थिति से निपटने को तैयार है।’’ मुख्यमंत्री ने लोगों से यह भी कहा कि निपाह वायरस के बारे में सोशल मीडिया पर फर्जी प्रचार से बचें। प्रदेश की स्वास्थ्य मंत्री के के शैलजा ने पहले कहा था कि कोच्चि में एक कॉलेज छात्र के निपाह वायरस से संक्रमित होने का संदेह है लेकिन नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरलॉजी से इसकी पुष्टि की रिपोर्ट का इंतजार है।

प्रमुख खबरें

IPL 2024 MI vs KKR: नहीं थम रहा मुंबई इंडियंस के हार का सिलसिला, 12 साल बाद कोलकाता ने वानखेड़े में फहराया जीत का पताका

Baramati में कृषि क्षेत्र से जुड़े लोगों ने बताई समस्याएं, Ajit-Sunetra से जनता को बड़ी उम्मीदें

Sharad Pawar के हाथ से फिसल रहा Baramati, अजित का बढ़ रहा दबदबा

रायबरेली से नामांकन के बाद बोले राहुल गांधी, बड़े भरोसे के साथ मेरी मां ने मुझे सौंपी परिवार की कर्मभूमि