Kerala: बैंक खाते में जमा रकम लौटने से इनकार करने पर व्यक्ति ने खुदकुशी की

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 03, 2024

तिरुवनंतपुरम में एक सहकारी बैंक द्वारा कथित तौर पर खाते में जमा राशि लौटाने से इनकार किए जाने पर 52 वर्षीय एक व्यक्ति ने जहरीला पदार्थ खाकर खुदकुशी कर ली। पुलिस अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को बताया कि जहरीला पदार्थ खाने के बाद मरुताथूर निवासी सोमसागरम को 19 अप्रैल को यहां के अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां कल उनकी मौत हो गई। उन्होंने कहा कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

प्राथमिकी के अनुसार, पेरुम्पझुथूर सहकारी बैंक के अधिकारियों ने कई बार अनुरोध किए जाने के बावजूद उनकी पांच लाख रुपये की जमा राशि लौटाने से इनकार कर दिया था। इसमें कहा गया कि सोमसागरम अपनी बेटी की शादी के खर्च को लेकर तनाव में थे तथा 19 अप्रैल को उन्होंने जहरीला पदार्थ खा लिया।

अधिकारियों ने बताया कि बुधवार रात अस्पताल में उनकी मौत हो गई। सोमसागरम के 86 वर्षीय पिता ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘वह (उनका बेटा) पिछले छह महीने से बैंक से राशि लौटाने का अनुरोध कर रहा था, लेकिन बैंक ने इनकार कर दिया और धमकी भी देना लगा। इस रवैये के कारण उसने यह कदम उठाया।’’

इस बीच, बैंक अधिकारियों ने मीडिया को बताया कि बैंक वित्तीय संकट से जूझ रहा है और वह ग्राहकों की जमा राशि लौटने में असमर्थ है, क्योंकि ऋण वसूल करने में भी देरी हो रही है। अधिकारियों ने दावा किया कि ज्यादा दबाव बनाने पर कुछ ग्राहकों के पैसे लौटा दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि सोमसागरम द्वारा आत्महत्या की कोशिश किए जाने के बाद बैंक 30 जून तक जमा राशि लौटाने के लिए सहमत हो गया था।

प्रमुख खबरें

Rajasthan Board RBSE Result 2024 का परिणाम जारी, ऐसे देख सकते हैं अपना रिजल्ट

पश्चिम बंगाल में दोपहर एक बजे तक 48 प्रतिशत से अधिक मतदान

PM Modi को दक्षिण में बीजेपी की बड़ी जीत का भरोसा, बनिया-ब्राह्मण की पार्टी को लेकर दिया ये जवाब

नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म व उसे भट्टी में जलाने के दो दोषियों को मृत्युदंड की सजा सुनाई गई