केरल : राहुल गांधी ने ओमन चांडी की कब्र पर जाकर श्रद्धांजलि दी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 18, 2025

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शुक्रवार को यहां पुथुपल्ली स्थित सेंट जॉर्ज चर्च में दिवंगत पार्टी नेता ओमन चांडी की कब्र पर जाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल ने चांडी की कब्र पर फूल चढ़ाए, मोमबत्ती जलाई और उसके सामने प्रार्थना की। इसके बाद उन्होंने गिरजाघर में जाकर प्रार्थना की। वहां से वह चांडी के पैतृक शहर पुथुपल्ली में उनकी दूसरी पुण्यतिथि पर पार्टी द्वारा आयोजित स्मृति सभा में भाग लेने के लिए निकल गए।

इस कार्यक्रम में राहुल गांधी गरीबों के लिए नवर्निमित 12 घरों की चाबियां उनके मालिकों को सौंपेंगे और ‘स्मृतितरंगम’ नामक सहायता अभियान की शुरुआत करेंगे। इन आवासों का निर्माण ओमन चांडी फाउंडेशन ने कराया है। राहुल बृहस्पतिवार शाम को केरल पहुंचे थे।

प्रमुख खबरें

Smog और प्रदूषण पर BCCI की बड़ी चिंता, उत्तर भारत में सर्दियों के मैचों पर हो सकता है पुनर्विचार

Nathan Lyon ने मैक्ग्राथ को पछाड़ा, 564 विकेट्स के साथ बने ऑस्ट्रेलिया के दूसरे बड़े गेंदबाज

Hijab controversy: नीतीश कुमार की बढ़ाई गई सुरक्षा, सोशल मीड‍िया पर मिली थी धमकी

Republic Day 2026 के मेहमान पर भारत का बड़ा ऐलान, 27 देशों संग होगी 100 बिलियन की डील!