UP की राजनीति में केजरीवाल की एंट्री, 28 फरवरी को किसान पंचायत को करेंगे संबोधित

By अभिनय आकाश | Feb 15, 2021

किसान आंदोलन को लेकर राजनीतिक जमीन मजबूत करने की भी कवायद पार्टियों की तरफ से की जा रही है। इसी क्रम में जहां कांग्रेस पार्टी जय जवान जय किसान के नारे के साथ उत्तर प्रदेश में अपनी खोई जमीन तलाशने की कवायद में लगी है। वहीं अब दिल्ली की सत्ता पर काबिज आम आदमी पार्टी की सरकार के अगुवा अरविंद केजरीवाल की भी यूपी की सियासत में एंट्री हो रही है। दिल्ली मुख्यमंत्री और आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल 28 फरवरी को उत्तर प्रदेश के मेरठ में किसानों के समर्थन में आयोजित होने वाली किसान महापंचायत को संबोधित करेंगे। 

इसे भी पढ़ें: राजेंद्र चौधरी ने ली विधान परिषद सदस्‍यता की शपथ, बोले- सत्यनिष्ठा के साथ संविधान के मूल्यों का करूंगा निर्वहन

 उत्तर प्रदेश में 2022 में चुनाव होने हैं और आप ने यूपी और उत्तराखंड में आगामी विधानसभा चुनाव लड़ने का पहले ही ऐलान किया हुआ है। जिसके साथ ही राज्यसभा सांसद संजय सिंह को उत्तर प्रदेश का प्रभारी भी बनाया है। केजरीवाल दो बार दिल्ली के सिंधु बाॅर्डर का दौरा कर चुके हैं और उन्होंने किसानों के प्रति अपना समर्थन भी जताया है। 

प्रमुख खबरें

राष्ट्रपति ने चिरंजीवी-वैजयंती माला को पद्म विभूषण से किया सम्मानित, PM Modi भी रहे मौजूद

निज्जर हत्याकांड में 3 भारतीयों को हिरासत में लिए जाने पर आया विदेश मंत्रालय का बयान, कनाडा से औपचारिक राजनयिक संवाद नहीं हुआ

Tamil Nadu: शिवकाशी में पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट से 8 लोगों की मौत

The Deoliwallahs | 3000 चीनी नागरिकों को क्यों बना लिया गया था बंदी? | Matrubhoomi