Keshav Maharaj ने पाकिस्तान की धरती पर रचा इतिहास, 7 विकेट लेकर बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

By Kusum | Oct 21, 2025

साउथ अफ्रीका के बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज केशव महाराज ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए पाकिस्तान की पहली पारी में मिडिल और लोअर ऑर्डर को अपना शिकार बनाया। चोट से उबरकर वापसी करने वाले महाराज ने 7 विकेट लेकर पाकिस्तान को 333 रन पर ऑलआउट कर दिया। ये मैच रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। 


दरअसल, दूसरे दिन की शुरुआत दोनों टीमों के लिए बराबरी की स्थिति से हुई थी। पाकिस्तान ने पहले दिन 259/5 रन बना लिए थे। दूसरे दिन की शुरुआत में सलमान आगा और सऊद शकील ने थोड़ी अच्छी साझेदारी की लेकिन टीम उस मुकाम पर नहीं पहुंच पाई। 


वहीं जब स्कोर 5 विकेट के नुकसान पर 316 रन तक तो ठीक था लेकिन इसके बाद टीम सिर्फ 333 रन ही बना पाई और ऑल आउट हो गई। दूसरे दिन गिरे सभी 5 विकेट केशव महाराज ने लिए। उन्होंने पहले दिन भी 2 विकेट अपने नाम किए। इस तरह केशव महाराज ने पाकिस्तान में दक्षिण अफ्रीका की तरफ से सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी का रिकॉर्ड बनाया है। 


महाराज ने 7 विकेट देकर 102 रन खर्च किए, जो अब तक पाकिस्तान में किसी भी साउथ अफ्रीकी गेंदबाज का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। इससे पहले ये रिकॉर्ड पॉल एडम्स के नाम था, जिन्होंने 2003 में लाहौर टेस्ट में 7/128 का आंकड़ा हासिल किया था। 


इसके अलावा महाराज ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में नया कीर्तिमान स्थापिक कर दिया है। अब वह डब्ल्यूटीसी में तीन बार 7 या उससे ज्यादा विकेट लेने वाले एकमात्र गेंदबाज बन गए हैं। 

प्रमुख खबरें

सोशल मीडिया बैन से वीजा जांच तक: बदलती वैश्विक नीतियां और बढ़ता भू-राजनीतिक तनाव

MGNREGA की जगह नया ग्रामीण रोजगार कानून, VB-G RAM G विधेयक संसद में पेश होने की तैयारी

ICICI Prudential AMC IPO को ज़बरदस्त रिस्पॉन्स, दूसरे ही दिन फुल सब्सक्राइब हुआ

थोक महंगाई में नरमी के संकेत, नवंबर में थोक मूल्य सूचकांक - 0.32 प्रतिशत पर पहुंची