प्रियंका गांधी पर बरसे केशव प्रसाद मौर्य, बताया ट्विटर वाली नेता

By अंकित सिंह | Oct 23, 2019

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी कानून व्यवस्था को लेकर लगातार योगी सरकार पर हमलावर रहती हैं। पिछले दिनों भी NCRB की ताजा आंकड़ो पर टिपप्णी करते हुए प्रियंका ने ट्वीट किया था कि महिलाओं के खिलाफ अपराध में उत्तर प्रदेश राज्य शीर्ष पर है। उनके इस बयान पर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने पहलटवार किया है। 

 

केपी मौर्य ने कहा कि वह 'ट्विटर वाली नेता' हैं। हाल ही में, वह अपने भाई को अमेठी लोकसभा सीट से हारने के बाद चली गईं। वह क्या कहती है कोई फर्क नहीं पड़ता। हम कानून और व्यवस्था को मजबूत करने के लिए कई कदम उठा रहे हैं। बता दें कि राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (एनसीआरबी) के नवीनतम आंकड़ों के मुताबिक देश भर में वर्ष 2017 में महिलाओं के खिलाफ अपराध के 3,59,849 मामले दर्ज किए गए। महिलाओं के खिलाफ अपराधों में लगातार तीसरे साल वृद्धि हुयी है।

प्रमुख खबरें

केजरीवाल जैसा यू-टर्न लेने वाला आदमी नहीं देखा, Delhi में बोले Amit Shah, भारत से ज्यादा राहुल के पाकिस्तान में समर्थक

इब्राहिम रईसी के निधन पर भारत ने किया 1 दिन के राजकीय शोक का ऐलान, जयशंकर ने कहा ईरान के साथ खड़ा है देश

New Delhi Lok Sabha Seat: बांसुरी स्वराज के लिए जेपी नड्डा ने किया रोडशो, केजरीवाल पर जमकर साधा निशाना

पंजाब-हरियाणा के शंभू बॉर्डर पर खत्म होगा रेल रोको आंदोलन, रेलवे ट्रैक को खाली करेंगे किसान