कीस्टोन रियल्टर्स का शेयर में लगातार बढ़त जारी, कारोबार के पहले दिन करीब तीन प्रतिशत चढ़ा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 24, 2022

कीस्टोन रियल्टर्स का शेयर बृहस्पतिवार को अपने कारोबार के पहले दिन अपने निर्गम मूल्य 541 रुपये के मुकाबले करीब तीन प्रतिशत चढ़ा। कंपनी का शेयर बीएसई पर 2.58 प्रतिशत की बढ़त के साथ 555 रुपये पर सूचीबद्ध हुआ। बाद में यह पांच प्रतिशत चढ़कर 568.25 रुपये तक पहुंच गया। एनएसई पर भी कंपनी का शेयर 555 रुपये के भाव पर सूचीबद्ध हुआ। कंपनी के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को दो गुना अभिदान मिला था।

इसे भी पढ़ें: शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया हुआ मजबूत, 26 पैसे बढ़कर 81.67 पर पहुंचा

‘रुस्तमजी’ ब्रांड के तहत संपत्तियों की बिक्री करने वाली कंपनी कीस्टोन रियल्टर्स ने 635 करोड़ रुपये के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के लिए मूल्य दायरा 514-541 रुपये प्रति शेयर तय किया था। आईपीओ के तहत कंपनी ने 560 करोड़ रुपये के नये शेयर जारी किए और इसके प्रवर्तक 75 करोड़ रुपये तक की बिक्री पेशकश (ओएफएस) लाए थे।

प्रमुख खबरें

अंगदान दर में सुधार के लिए ICU में मस्तिष्क मृत्यु के मामलों की निगरानी करें : केंद्र

BJP ने पैसे के बल पर संदेशखालि का ‘झूठ’ फैलाया, Mamata Banerjee ने कहा- घड़ियाली आंसू बहाना बंद करें Modi

Lok Sabha Election : तीसरे चरण के लिए प्रचार का शोर थमा, 7 मई को होगा मतदान

नफरत में अंधे हुए कांग्रेस नेता Charanjit Singh Channi, भारतीय वायुसेना के काफिले पर हुए आतंकी हमले को बताया BJP का चुनावी स्टंट