खालिस्तानी संगठन ने हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री को मोहाली हमले ‘सबक’ लेने को कहा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 10, 2022

हमीरपुर (हिप्र)। प्रतिबंधित अलगाववादी संगठन और खालिस्तान समर्थक समूह ‘सिख्स फॉर जस्टिस’ (एसएफजे) ने एक ऑडियो संदेश जारी कर हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से कहा है कि उन्हें पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान से सबक लेना चाहिए और एसएफजे से लड़ाई शुरू नहीं करनी चाहिए। राज्य के कुछ मीडियाकर्मियों को भेजे गए ऑडियो संदेश में एसएफजे के सदस्य गुरपतवंत सिंह पन्नुन ने ठाकुर को धमकी दी है कि अगर उन्होंने धर्मशाला में खालिस्तानी झंडे लहराने के विरुद्ध कार्रवाई की तो “हिंसा” होगी।

इसे भी पढ़ें: चारधाम के तीर्थयात्रियों के पंजीकरण में 1,000 यात्रियों की हुई वृद्धि, मुख्यमंत्री धामी बोले- रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य है

मोहाली में सोमवार को पंजाब पुलिस के खुफिया विभाग मुख्यालय पर आरपीजी से हुए हमले का हवाला देते हुए पन्नुन ने कहा कि ऐसा “शिमला में भी हो सकता था।” एसएफजे ने कहा कि जून में “ऑपरेशन ब्लू स्टार की 38वीं वर्षगांठ” पर पौंटा साहिब से, हिमाचल प्रदेश में खालिस्तान पर जनमत संग्रह की तारीख की घोषणा की जाएगी। एसएफजे ने हाल में धर्मशाला में विधानसभा के द्वार पर खालिस्तान के झंडे लगाए थे।

प्रमुख खबरें

भारत और रूस की साझेदारी शांति के प्रति साझा प्रतिबद्धता पर आधारित है : President Murmu

Banke Bihari Temple में हिंसक झड़प का मामला: दो सिपाहियों, चार अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ प्राथमिकी

देश का नागर विमानन क्षेत्र ‘पैरालिसिस’ जैसी स्थिति में: Ashok Gehlot

वन क्षेत्र निवासियों के दावों की सुनवाई करने वाली समिति में DLSA सदस्यों को शामिल करें: अदालत