सऊदी अरब के मृतक पत्रकार खशोगी के बेटों ने पिता के हत्यारों को किया माफ

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 22, 2020

दुबई। वाशिंगटन पोस्ट के पत्रकार जमाल खशोगी के बेटों ने शुक्रवार को घोषणा की कि उन्होंने अपने पिता के हत्यारों को माफ कर दिया है, जिससे सऊदी के पांच सरकारी एजेंटों की मौत की सजा पर रोक लग गई है। सलाह खशोगी ने ट्वीट किया, ‘‘ हम शहीद जमाल खशेगी के बेटे अपने पिता के हत्यारों को माफ करते हैं, जिसका फल हमें अल्लाह से मिलेगा।’’ सलाह खशेगी सऊदी अरब में रहते हैं और पिता की हत्या के मामले में उन्हें शाही अदालत से वित्तीय मुआवजा भी मिल चुका है।

इसे भी पढ़ें: बाइडेन-सैंडर्स एकता कार्य बलों के लिए छह प्रतिष्ठित भारतीय-अमेरिकी नामित

‘अरब न्यूज’ ने खशोगी के बेटों की घोषणा पर स्पष्टता देते हुए कहा कि बेटों के माफ कर देने से हत्यारे मौत की सजा से बच सकते हैं लेकिन इसका यह मतलब यह नहीं है कि उनकों कोई भी सजा नहीं मिलेगी। गौरतलब है कि इस्तांबुल स्थित सऊदी के वाणिज्य दूतावास में जमाल खशोगी की हत्या कर दी गई थी। हत्या की अंतरराष्ट्रीय स्तर पर निंदा की गई थी और मामले में वली अहद शहजादा मोहम्मद बिन सलमान की भूमिका को लेकर भी सवाल उठे थे। खशोगी का शव अभी तक बरामद नहीं हुआ है। मामले में दोषी पाए गए 11 लोगों में से पांच को मौत की सजा सुनाई गई, तीन को कुल 24 वर्ष जेल की सजा हुई और अन्य बरी हो गए। इस संबंध में आरोपी दो जानी-मानी हस्तियों को दोषमुक्त करार दिया गया था। उन्हें सलमान का करीबी बताया जाता है।

प्रमुख खबरें

Dating Issues । जो भविष्य में नहीं हो सकते आपके, उन लोगों से जुड़ने की कोशिश क्यों करता है दिल? । Expert Advice

शूटिंग के दौरान खुले में कपड़े बदलने पर Madhoo ने खोला राज, इसे 90 के दशक का सबसे शर्मनाक समय बताया

BCCI ने छह पूर्वोत्तर राज्यों में Indoor Cricket Academy की आधारशिला रखी

अमेरिका, कनाडा और अरब देशों से AAP को मिली 7.08 करोड़ रुपये की फंडिंग, गृह मंत्रालय को सौंपी गई रिपोर्ट