Khelo India Games में Esports को मिला बड़ा मंच, BGMI-शतरंज सहित कई खेल होंगे शामिल

By Kusum | May 05, 2025

खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 में इस बार कुछ नया होने जा रहा है। बिहार के पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में 6 और 7 मई को पहली बार ई-स्पोर्ट्स को प्रदर्शनी खेल के रूप में शामिल किया गया है। बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया, स्ट्रीट फाइटर 6, शतरंज और ई-फुटबॉल जैसे गेम्स इस इवेंट का हिस्सा होंगे, जो मोबाइल, कंसोल और रणनीति-आधारित खेलों का बेहतरीन मिश्रण पेश करेंगे। ये आयोजन न सिर्फ ई-गेमिंग की दुनिया में नई प्रतिभाओं को उभारने का मंच बनेगा। बल्किन भारत में ई-स्पोर्ट्स को मुख्यधारा में लाने की दिशा में एक बड़ा कदम भी साबित होगा। 


ई-स्पोर्ट्स और BGMI की लोकप्रियता  

खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 में बीजीएमआई सबसे ज्यादा ध्यान खींचने वाला खेल है। देशभर में इसकी जबरदस्त लोकप्रियता को देखते हुए इसमें सबसे ज्यादा प्रतिभागी हिस्सा ले रहे हैं। ये गेम भारत में मोबाइल गेमिंग का पर्याय बन चुका है और युवाओं के बीच इसकी दिवानगी सिर चढ़कर बोलती है। लेकिन इस बार शतरंज का शामिल होना इस आयोजन को और खास बना रहा है। हाल ही में शतरंज को ई-स्पोर्ट्स वर्ल्ड कप 2025 में शामिल किया गया, जिसमें 1.5 मिलियन डॉलर यानी लगभग 12.6 करोड़ रुपेय का पुरस्कार पूल था। भारत में नोडविन गेमिंग ने शतरंज को ई-स्पोर्ट्स के तौर पर बढ़ावा देने में अहम भूमिका निभाई है। चेस सुपर लीग और ड्रीमहैक इंडिया 2024 में रैपिड और ब्लिट्ज फॉर्मेट में शतरंज टूर्नामेंट आयोजित किए, जिसमें राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय सितारों ने हिस्सा लिया। 


नोडविन गेमिंग के सह संस्थापक और प्रबंध निदेशक अक्षत राठी के अनुसार, खेलों इंडिया का ये कदम भारत में ग्रासरूट स्तर पर ईस्पोर्ट्स को बढ़ावा देने की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा। उन्होंने कहा कि, बीजीएमआई, स्ट्रीट फाइटर 6, शतरंज और ई-फुटबॉल जैसे खेलों का शामिल होना भारत में ई-स्पोर्ट्स के लिए एक बड़ा कदम है। शतरंज का शामिल होना, जो पारंपरिक और डिजिटल रणनीति का संगम है, वैश्विक रुझानों के साथ तालमेल को दर्शाता है। ये सिर्फ टूर्नामेंट्स के बारे में नहीं है, बल्कि टियर-2 और टियर-3 शहरों से प्रतिभाओं को खोजने का मौका है जो अब तक उपेक्षित रहे हैं। हमारा लक्ष्य है कि भारतीय गेमर्स न सिर्फ हिस्सा लें, बल्कि वैश्विक मंच पर दबदबा बनाएं।

For more Sports Breaking News in Hindi please click here.

प्रमुख खबरें

आखिरकार खुला सत्यम घोटाला! 5 साल की कानूनी लड़ाई के बाद Netflix पर Bad Boy Billionaires India का आखिरी एपिसोड रिलीज़

Travel Tips: मनाली के गुप्त स्वर्ग का दीदार, बर्फीले पहाड़ों के बीच यह झील, एडवेंचर और सुकून का बेमिसाल संगम

साल का आखिरी दिन, मूलांक 1 वाले मालामाल, मूलांक 5 की यात्रा पक्की, जानें आपना भविष्य

Bangladesh में हिंदुओं पर बढ़ती हिंसा, केंद्र की चुप्पी पर उठे सवाल, कड़ा संदेश जरूरी