आज से शुरू होंगे Khelo India Youth Games, यहां जानें टूर्नामेंट को लेकर पूरी डिटेल्स

By रितिका कमठान | Jan 30, 2023

मध्य प्रदेश में 'खेलो इंडिया यूथ गेम्स' का आयोजन 30 जनवरी से होने जा रहा है। ये पहला मौका है जब मध्य प्रदेश 'खेलो इंडिया यूथ गेम्स' की मेजबानी करने जा रहा है। खेलो इंडिया यूथ गेम्स का औपचारिक उद्घाटन शाम सात बजे किया जाएगा। इस कार्यक्रम के उद्घाटन समारोह में खेल मंत्री अनुराग ठाकुर, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, मध्य प्रदेश के खेल मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया, समेत कई गणमान्य उपस्थित रहेंगे।

 

खेलो इंडिया यूथ गेम्स में इस वर्ष 27 तरह के खेलों का आयोजन होगा। कुल 13 दिनों तक चलने वाले इस टूर्नामेंट का आयोजन मध्य प्रदेश के कुल नौ शहरों में होना है। भोपाल के अलावा इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर, उज्जैन, मंडला, बालाघाट और खरगौन में भी खेल होंगे। इस टूर्नामेंट में 6000 खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। दिल्ली, पुणे, गुवाहाटी जैसे कई शहरों में इस टूर्नामेंट का आयोजन किया जा चुका है। टूर्नामेंट में मध्य प्रदेश के 470 खिलाड़ी हिस्सा लेंगे।

 

भोपाल में होंगे ये आयोजन

टूर्नामेंट में एथलेटिक्स के मुकाबले भोपाल के टीटी नगर स्टेडियम में खेले जाएंगे। इन मुकाबलों में मध्य प्रदेश के भी 26 खिलाड़ी हिस्सा लेकर पदक के लिए लड़ेंगे। एथलेटिक्स के मुकाबले 3-5 फरवरी के बीच होंगे। इसके बाद 7-11 फरवरी के बीच डीएसवाई डब्ल्यू हॉल में भी कुश्ती के मुकाबले होंगे। कुश्ती के मुकाबलों में कुल 21 खिलाड़ी हिस्सा लेंगे।

 

इसके बाद बॉक्सिंग के मुकाबले 31 जनवरी से चार फरवरी तक भोपाल में होंगे। बॉक्सिंग में कुल 20 महला और पुरुष खिलाड़ी खेलेंगे। वहीं शूटिंग अकादमी में 1-6 फरवरी तक मुकाबले खेले जाएंगे। दो मुकाबले वॉटर स्पोर्ट्स के भी होंगे जिनका आयोजन बड़े तालाब स्थित स्पोर्ट्स अकादमी में होगा।

 

क्याकिंग कनोइंग का आयोजन 1-3 फरवरी, रोइंग का आयोजन 7-9 फरवरी तक होगा। वॉलीबॉल के मुकाबलों का आयोजन भोपाल के साई इनडोर स्टेडियम में 30 जनवरी से तीन फरवरी तक होगा। जूडो के मुकाबले भी यहीं पर 7-10 फरवरी तक आयोजित होंगे।

 

इंदौर में होंगे ये आयोजन

इंदौर में 31 जनवरी से खेलो इंडिया यूथ गेम्स के मुकाबले खेले जाएंगे। इंदौर में बास्केटबॉल के मुकाबले 31 जनवरी से चार फरवरी तक होंगे। इंदौर के बास्केटबॉल कॉम्प्लेक्स में इसका आयोजन होगा। वहीं वेटलिफ्टिंग के मुकाबले 6-10 फरवरी तक आयोजित होंगे। टेबलटेनिस के मुकाबले भी 30 जनवरी से केले जाने है, जो तीन फरवरी तक होंगे।

 

अभय प्रशाल में कबड्डी के मुकाबले होंगे जो 5-9 फरवरी तक खेले जाएंगे। इंदौर के एमरॉल्ड हाइट्स इंटरनेशनल स्कूल में 1-10 फरवरी तक फुटबॉल के मुकाबले होंगे। इंदौर के टेनिस क्लब में टेनिस के मुकाबले भी होने है।

 

ग्वालियर

ग्वालियर में बैंडमिंटन, हॉकी, जिम्नास्टिक और कलरिपावट्टू के मुकाबले खेले जाने है। यहां 31 जनवरी से तीन फरवरी तक मुकाबले खेले जाएंगे। हॉकी के मुकाबलों का आयोजन हॉकी अकादमी में 4-10 फरवरी के बीच होगा। जिम्नास्टिक के मुकाबले 1-5 फरवरी तक होंगे। कलरिपावट्टू के मुकाबले 8-10 फरवरी तक होंगे।

 

उज्जैन

उज्जैन में 1-10 फरवरी तक योग और मल्खम्ब के मुकाबलों का आयोजन माधव सेवा न्यास में किया जाएगा।

 

जबलपुर

जबलपुर में 30 जनवरी से 10 फरवरी तक खोखो,तीरंदाजी, फेंसिंग और रानीताल के मुकाबले खेले जाएंगे। इस दौरान साइक्लिंग के मुकाबले भी होंगे।

 

मंडला

मंडला में धांगता और गटका का आयोजन 2-10 फरवरी तक होगा।

 

प्रमुख खबरें

Baramati में कृषि क्षेत्र से जुड़े लोगों ने बताई समस्याएं, Ajit-Sunetra से जनता को बड़ी उम्मीदें

Sharad Pawar के हाथ से फिसल रहा Baramati, अजित का बढ़ रहा दबदबा

रायबरेली से नामांकन के बाद बोले राहुल गांधी, बड़े भरोसे के साथ मेरी मां ने मुझे सौंपी परिवार की कर्मभूमि

जीने के लिए केवल कुछ महीने का समय, पत्नी अनीता गोयल को कैंसर, नरेश गोयल की जमानत याचिका पर 6 मई को फैसला