अगली तानाशाह बनेगी किम जोंग उन की बेटी! जूएई से क्यों डरी दुनिया?

By अभिनय आकाश | Nov 28, 2022

नॉर्थ कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन की बेटी के दुनिया के सामने आते हर तरफ उसकी ही चर्चाएं हो रही हैं। सब की जुबान पर बस एक ही बात है कि क्या अब किम के साम्राज्य को उनकी बेटी संभालेगी। अपनी जिंदगी को बेहद ही सीक्रेट रखने वाले किम ने अपने दुश्मनों को साफ संदेश दिया है कि उसके बाद अगली पीढ़ी कमान संभालने के लिए एकदम तैयार है। शायद यही वजह है कि किम अपनी बेटी को दुनिया के सामने उस दिन लेकर आए जिस दिन सभी की नजरें नॉर्थ कोरिया तानाशाह पर टिकी थी। बैलेस्टिक मिसाइल की लॉन्चिंग पर किम की बेटी ने ग्रैंड एंट्री ली। ये दूसरा मौका था जब किम जोंग उन अपनी बेटी के साथ सार्वजनिक रूप से दुनिया के सामने आए हैं। 

इसे भी पढ़ें: किम की बहन ने दक्षिण कोरियाई राष्ट्रपति के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की

माना जाता है कि किम की दूसरी संतान लगभग 9 या 10 साल की जूएई को पहली बार बाहरी दुनिया में पिछले सप्ताहांत में राज्य मीडिया की तस्वीरों में दिखाया गया था, जिसमें वह अपने माता-पिता और अन्य वृद्धों के साथ पिछले दिन उत्तर की अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल लॉन्च को देख रही थी। अधिकारियों। सफेद झोलेदार कोट और लाल जूते पहने बेटी को किम के हाथों में हाथ डालकर लॉन्च ट्रक पर लदी एक विशाल मिसाइल के पास से गुजरते हुए और उड़ते हुए हथियार को देखते हुए दिखाया गया था। 27 नवंबर को उत्तर के राज्य मीडिया ने दूसरी बार उसका उल्लेख किया। यह कहते हुए कि उसने और किम ने वैज्ञानिकों, तकनीशियनों, अधिकारियों और अन्य कर्मचारियों के साथ  ह्वासॉन्ग -17 ICBM के परीक्षण-लॉन्च के वक्त सामूहिक तस्वीरें खिंचवाईं। 

इसे भी पढ़ें: किम की बहन का आपत्तिजनक बयान, दक्षिण कोरिया के नए राष्ट्रपति और उनकी सरकार को ‘‘बेवकूफ’’ और ‘‘अमेरिका द्वारा डाली हड्डी खाने वाले जंगली कुत्ते’’ बताया

कोरियाई मीडिया रिपोर्ट में उसे किम की सबसे प्रिय बेटी बताया गया है। जारी तस्वीरों में लंबे और काले फर वाले कोट में किम की बेटी अपने पिता ही बांह पकड़े नजर आ रहीं हैं। लेकिन दावा ये भी किया जा रहा है कि किम अपने बाकी रिश्तेदारों की तरह अपनी बेटी को भी गायब करवा देगा। ऐसा कहे जाने के पीछे दावा किया जा रहा है कि तानाशाह किम दुनिया में अपने क्रूर और खौफनाक फैसलों के लिए जाना जाता है। इसके पीछे की वजह है कि नॉर्थ कोरिया में जो कोई भी शक्तिशाली नजर आया उसे किम के क्रोध का सामना करना पड़ता है। 

प्रमुख खबरें

US H-1B वीज़ा में बड़ा फेरबदल: अब लॉटरी नहीं, स्किल और सैलरी तय करेगी किस्मत

बांग्लादेश में हिंसा भड़की, भारत-बांग्लादेश के बीच बढ़ा अविश्वास, अल्पसंख्यकों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल

Carabao Cup: पेनल्टी में केपा का जादू, आर्सेनल फाइनल की दौड़ में, चेल्सी के खिलाफ अगला मैच

Bharat Coking Coal का IPO जल्द, कोल इंडिया 10% हिस्सेदारी बेचेगी, 1300 करोड़ की होगी डील