उत्तर कोरिया में बाढ़ से हालात खराब, किम जोंग ने किया बाढ़ग्रस्त इलाके का दौरा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 07, 2020

सियोल। उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन ने देश के दक्षिण हिस्सों का दौरा किया जहां कई दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश से कई मकान और कृषि भूमि का बड़ा हिस्सा जलमग्न हो गया। सरकारी मीडिया ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। सियोल के एकीकरण मंत्रालय के अनुसार किम के लिए किसी बाढ़ग्रस्त इलाके का दौरा करना यह दुर्लभ मौका था। आखिरी बार सरकारी मीडिया ने सितंबर 2015 में ऐसे दौरे की जानकारी दी थी जब किम ने बाढ़ग्रस्त उत्तरपूर्वी शहर में मरम्मत के काम का जायजा लिया था।

इसे भी पढ़ें: अमेरिका में भारत की शान बनीं हिरल टिपिरनेनी, जीतीं डेमोक्रेट पार्टी का प्राइमरी चुनाव

किम के ताजा दौरे को ऐसे नेता की छवि मजबूत करने के तौर पर देखा जा सकता है जो जनता की परवाह करता है वो भी ऐसे वक्त में जब कोरोना वायरस वैश्विक महामारी के कारण उत्तर कोरिया की अर्थव्यवस्था जर्जर हालत में है। बाढ़ से उत्तर कोरिया का आर्थिक संकट और बढ़ेगा। कोरियन सेंट्रल न्यूज एजेंसी ने शुक्रवार को बताया कि किम ने उत्तर ह्वांगहेइ प्रांत में एक शहर का दौरा किया जहां भारी बारिश के कारण बांध टूट गया। केसीएनए ने बताया कि बांध टूटने से 730 से अधिक मकान और 600 हेक्टेयर कृषि भूमि जलमग्न हो गई। हालांकि किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। एजेंसी ने बताया कि किम ने घटनास्थल का दौरा किया और विस्थापित लोगों के लिए शिविर लगाने तथा भोजन उपलब्ध कराने का आदेश दिया।

प्रमुख खबरें

न्यायिक अधिकारियों को एडीजे के रूप में पदोन्नति से संबंधित याचिका पर न्यायालय में फैसला सुरक्षित

रेलगाड़ियों के चालकों को भोजन व शौच के लिए अल्प अवकाश देने को लेकर उच्च स्तरीय समिति गठित

UP: राहुल अपने नामांकन के लिये सोनिया समेत कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के साथ पहुंचे

Maharashtra के रायगढ़ जिले में लैंडिंग के दौरान निजी हेलीकॉप्टर के झुक जाने से पायलट घायल