रसोई तेलंगाना में और बेडरूम-हॉल महाराष्‍ट्र में, सीमा विवाद के बीच 2 राज्यों में बंटा भारत का ये घर

By अभिनय आकाश | Dec 16, 2022

महाराष्ट्र और कर्नाटक के बीच छिड़ा सीमा विवाद इतना बढ़ गया कि गृह मंत्री अमित शाह को दोनों राज्यों के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई और एकनाथ शिंदे को एक मेज पर बिठाकर मीटिंग करनी पड़ी। दोनों राज्यों के बीच छिड़ी इस जंग का असर आम जन जीवन पर भी पड़ता नजर आया। वहीं महाराष्ट्र और तेलंगाना सीमा विवाद भी काफी पुराना है। अब इन सब के बीच एक घर चर्चा का विषय बना हुआ है। ये घर दोनों राज्यों के बॉर्डर के बीच बंटा है। इस घर में रहने वाले लोग दोनों ही राज्यों में प्रॉपर्टी टैक्स भरते हैं। वहीं इन्हें दोनों ही राज्यों की सरकारी योजनाओं का लाभ भी मिलता है। 

इसे भी पढ़ें: Mumbai: एसीबी ने दो पुलिसकर्मियों को रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया

महाराजगुड़ा गांव चंद्रपुर में एक घर महाराष्ट्र और तेलंगाना दोनों ही राज्यों में पड़ता है। घर का आधा हिस्सा महाराष्ट्र और आधा तेलंगाना में है। दोनों राज्यों में बंटे इस घर में 4 कमरे महाराष्ट्र में आते हैं जबकि 4 अन्य तेलंगाना में आते हैं। सुनने में ये बातें थोड़ी अजीब जरूर लगती है लेकिन ये सच है। 10 कमरों वाले इस घर में पवार परिवार रहता है। परिवार में कुल मिलाकर 13 सदस्य हैं। समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए घर के मालिक उत्तम पवार ने कहा कि हम 12-13 लोग यहां रहते हैं। मेरे भाई के तेलंगाना में 4 कमरे और महाराष्ट्र में मेरे 4 कमरे, तेलंगाना में मेरी रसोई है। 

इसे भी पढ़ें: Pathaan Controversy: महाराष्ट्र नहीं दिखाएगा ऐसी कोई फिल्म... बीजेपी ने पठान निर्माताओं से कहा- स्पष्ट करें रुख

उत्तर पवार 1969 में जब सीमा का सर्वेक्षण किया गया, तो हमें बताया गया कि हमारा आधा घर महाराष्ट्र में और आधा तेलंगाना में है। हमें कोई परेशानी नहीं हुई है। हम दोनों राज्यों की ग्राम पंचायतों के लिए करों का भुगतान कर रहे हैं और तेलंगाना सरकार की योजनाओं के तहत अधिक लाभ प्राप्त कर रहे हैं।   

प्रमुख खबरें

SRH vs LSG: लखनऊ के खिलाफ सनराइजर्स हैदराबाद ने 58 गेंदों में चेज किया 166 रनों का टारगेट, ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा की बेहतरीन पारी

Aurangabad और Osmanabad का नाम बदलने पर अदालत के फैसले का मुख्यमंत्री Shinde ने किया स्वागत

तीन साल में पहली बार घरेलू प्रतियोगिता में भाग लेंगे Neeraj Chopra, Bhubaneswar में होगा आयोजन

Israel ने Gaza में मानवीय सहायता पहुंचाने के लिए एक अहम क्रॉसिंग को फिर से खोला