Special Ops 1.5: The Himmat Story | हॉटस्टार पर रिलीज हुई केके मेनन की मोस्ट अवेटिड वेब सीरीज

By रेनू तिवारी | Nov 12, 2021

पिछला शुक्रवार कई रोमांचक रिलीज़ के साथ मज़ेदार था और यह शुक्रवार भी शानदार साबित हुआ है। के के मेनन के स्पेशल ऑप्स 1.5 के नए सीजन को रिलीज किया गया है। स्पेशल ऑप्स 1.5 द हिम्मत स्टोरी एक भारतीय हिंदी-भाषा की एक्शन जासूसी थ्रिलर स्ट्रीमिंग टेलीविज़न सीरीज़ है, जिसे नीरज पांडे ने डिज़्नी+ हॉटस्टार के लिए बनाया और निर्देशित किया है। इससे पहले वेब सीरीज का पहला पार्ट स्पेशल ऑप्स रिलीज किया गया था। सीरीज हॉटस्टार पर सुपरहिट हुई थी, जिसके बाद दूसरे पार्ट का बेसब्री से दर्शक इंतजार कर रहे थे। इस सीरीज में मुख्य भूमिका हिम्मत सिंह की थी जिसका किरदार के के मेनन ने निभाया है। इसका प्रीमियर 12 नवंबर 2021 को हुआ।

 

इसे भी पढ़ें: कांग्रेस की प्रेममयी और राष्ट्रवादी सोच पर भारी पड़ी भाजपा-आरएसएस की नफरत वाली विचारधारा: राहुल गांधी 


स्पेशल ऑप्स 1.5: द हिम्मत स्टोरी, जिसमें चार एपिसोड शामिल हैं, जो कुल तीन घंटे और थोड़े समय तक चलते हैं। के के मेनन और विनय पाठक (अपनी अब्बास शेख की भूमिका को दोहराते हुए), आफताब शिवदासानी (रॉ जासूस और खुशहाल शादीशुदा आदमी की भूमिका निभा रहे हैं) और आदिल खान (मुख्य प्रतिपक्षी के रूप में) के साथ ठोस प्रदर्शन करते देखे जाएंगे।

 

 


सीरीज के मुख्य किरदार

के के मेनन- हिम्मत सिंह के रूप में

विजय के रूप में आफताब शिवदासानी

आदिल खान मनिंदर सिंह के रूप में

सरोज के रूप में गौतमी कपूर

परमीत सेठी नरेश चड्ढा के रूप में

विजय विक्रम सिंह नौसेना कमांडर के रूप में

विनय पाठक अब्बास शेख के रूप में

करिश्मा के रूप में ऐश्वर्या सुष्मिता


प्रमुख खबरें

Nathuram Godse Birth Anniversary: महात्मा गांधी की हत्या कर खुद पर गर्व करते थे नाथूराम गोडसे, जानिए रोचक बातें

Income Tax Department ने आगरा में छापे के दौरान 40 करोड़ रुपये की नकदी बरामद की

Gurugram की झुग्गी बस्ती में लगी आग, 65 झुग्गियां जलकर खाक

Neelam Sanjeev Reddy Birth Anniversary: आंध्र प्रदेश के पहले सीएम और देश के छठे राष्ट्रपति थे नीलम संजीव रेड्डी