KL Rahul और अथिया शेट्टी ने खरीदा आलीशान अपार्टमेंट, कीमत जानकर रह जाएंगे हैरान

By Kusum | Jul 18, 2024

भारतीय क्रिकेटर केएल राहुल और बॉलीवुड एक्ट्रेस अथिया शेट्टी ने मुंबई के पाली हिल एरिया में एक आलीशान अपार्टमेंट खरीदा है। राहुल और उनकी वाइफ बॉलीवुड सुपरस्टार्स के पड़ोसी बन गए हैं। पाली हिल मुंबई का पॉश इलाका है, जहां शाहरुख खान, सलमान खान और सैफ अली खान जैसे स्टार रहते हैं। यहां बॉलीवुड सेलेब्स के अलावा स्पोर्ट्स और अन्य क्षेत्रों से जुड़ी हस्तियों का आशियाना है। बता दें कि राहुल मशहूर एक्टर सुनील शेट्टी के दामदा हैं। 


IndexTap.com के अनुसार, राहुल और अथिया ने 20 करोड़ रुपये में अपार्टमेंट खरीदा है। डॉक्यूमेंट्स के मुताबिक, 3,350 वर्ग फुट की ये संपत्ति बांद्रा के पाली हिल क्षेत्र में संधू पैलेस बिल्डिंग के ग्राउंड प्लस-1 फ्लोर्स की दूसरी मंजिल पर स्थित है। इस इमारत को बृहन्मुंबई नगर निगम से पार्शियल ऑक्यूपेशन सर्टिफिकेट मिला हुआ है। अपार्टमेंट में चार कार पार्किंग स्पेस है। राहुल और अथिया ने 1.20 करोड़ रुपये की स्टाम्प ड्यूटी और 30 हजार रुपये का रजिस्ट्रेशन फीस दी है। प्रॉपर्टी का रजिस्ट्रेशन 15 जुलाई को किया गया है। 

 

पाली हिल एक प्रीमियम एड्रेस है, जहां कई बॉलीवुड सितारों और हाई नेटवर्थ वाले लोगों ने घर खरीदे हैं। लोकल ब्रोकर के मुताबिक, कई लग्जरी हाउसिंग प्रोजेक्ट्स की प्रति वर्ग फुट दर 1 लाख रूपय प्रति वर्ग फुट और उससे अधिक है। अगस्त 2023 में पाली हिल तब चर्चा में आया जब बॉलीवुड स्टार दिलीप कुमार के बंगले का पुनर्विकास किया गया जो एक स्थानीय लैंडमार्क है। पाली हिल में बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान की बिल्डिंग का भी पुनर्विकास किया जाना है। 


प्रमुख खबरें

तहरीक-ए-तालिबान ने पाकिस्तान में मचाया ऐसा बवंडर, मनीर सेना का सरेआम सरेंडर

यह घटना किसी के साथ भी हो, हमें इसकी निंदा करनी चाहिए, बांग्लादेश में हिंदू युवक की लिंचिंग पर भड़के अबू आज़मी

Yes, I am in Love...पुतिन के प्रेस कॉन्फ्रेंस का वीडियो वायरल हो गया, सभी हैरान

मैं चुपके से दिल्ली नहीं जाऊंगा..., कर्नाटक में सत्ता परिवर्तन की अटकलों पर डीके शिवकुमार का जवाब