केएल राहुल के वनडे में 2 हजार रन पूरे, 6 महीने बाद की टीम इंडिया में वापसी

By Kusum | Sep 10, 2023

भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल ने 6 महीने बाद टीम इंडिया में वापसी की है। जिसके बाद उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी करते ही बड़ी उपलब्धि अपने नाम की है। दरअसल, श्रीलंका के कोलंबो में भारत बनाम पाकिस्तान मुकाबले में राहुल ने 14 रन बनाकर अपने वनडे करियर में 2 हजार रन पूरे कर लिए हैं। इसके साथ ही ये कारनामा करने वाले वो तीसरे भारतीय बल्लेबाज हैं जिन्होंने सबसे तेज 2000 रन पूरे किए हैं। 


एशिया कप सुपर-4 स्टेड के इस मुकाबले में राहुल को श्रेयस अय्यर की जगह टीम में मौका मिला है। इससे पहले ही लीग मैचों में राहुल टीम से बाहर थे। फिलहाल केएल राहुल ने 28 गेंदों में 2 चौकों की मदद से 17 रन बनाए हैं। लेकिन बारिश के चलते मुकाबला रुका हुआ है। 


वनडे फॉर्मेट में 2 हजार रन पूरे करने वाले केएल राहुल तीसरे बल्लेबाज हैं। उन्होंने 55 वनडे मैचों में 53वीं पारी में ये कीर्तिमान अपने नाम किया है। उनके अलावा इस लिस्ट में विराट कोहली इतनी ही पारियों में उनसे पहले ये मुकाम हासिल करने वाले खिलाड़ी हैं। 


वहीं भारत के लिए सबसे तेज 2 हजार रन शिखर धवन ने बनाए हैं। धवन ने ये कारनामा महज 48 पारियों मं किया है। इसके बाद दूसरे नंबर पर संयुक्त रूप से पूर्व खिलाड़ी सौरव गांगुली और नवजोत सिंह सिद्धू हैं। इन दोनों ने ही 52 पारियों में दो हजार रन पूरे किए थे। इसके बाद तीसरे नंबर पर केएल राहुल और विराट कोहली हैं। 


प्रमुख खबरें

Jan Gan Man: Bangladesh में तो Hindu एक हैं फिर भी Safe क्यों नहीं हैं?

Hindu man lynched: दिल्ली में बांग्लादेश उच्चायोग के बाहर विरोध प्रदर्शन, तोड़े गए बैरिकेड्स, देखें Video

यूनुस साहब तो नोबेल प्राइज विनर हैं, बांग्लादेश में हिंदू युवक की लिंचिंग पर बोले ममता के नेता- दूसरे मुल्क का मामला

Vijay Hazare Trophy: विराट कोहली का मैच बेंगलुरु में नहीं देख पाएंगे फैंस, जानें क्या है मुख्य कारण