KL Rahul की लीव पर बीसीसीआई ने लगाई मुहर, जनवरी में शादी के लिए लेंगे क्रिकेट से ब्रेक

By रितिका कमठान | Dec 02, 2022

भारतीय क्रिकेट टीम के उप कप्तान केएल राहुल जल्दी ही दूल्हा बनेंगे। जनवरी 2023 में केएल राहुल की शादी बॉलीवुड अभिनेत्री आथिया शेट्टी के साथ शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। दोनों की शादी से पहले भारतीय टीम को रोहित शर्मा की कप्तानी में बांग्लादेश दौरे के लिए ढाका में खेलना है। भारतीय टीम के दौरे की शुरुआत चार दिसंबर से होगी जो 26 दिसंबर तक जारी रहेगा। इस सीरीज के बाद केएल राहुल ने छुट्टी ली है।

 

केएल राहुल ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड से जनवरी 2023 में निजी काम के लिए छुट्टी ले ली है। माना जा रहा है कि ये छुट्टी केएल राहुल ने अपनी शादी के लिए ली है। हालांकि इस संबंध में केएल राहुल या आथिया शेट्टी की तरफ से कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। अब तक दोनों की शादी की तारीख भी सामने नहीं आई है।

 

रिपोर्ट्स की मानें तो बीसीसीआई से केएल राहुल ने बात की थी और पर्सनल लीव मांगी थी। बीसीसीआई ने केएल राहुल की इस मांग को स्वीकार कर लिया है। ऐसे में केएल राहुल छुट्टियों पर जाएंगे। ये छुट्टियां भारतीय टीम के बांग्लादेश दौरे के बाद शुरू होगी।

 

बांग्लादेश दौरे पर भारतीय टीम के कई सीनियर खिलाड़ी टीम में लौट रहे है। इसमें कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली और उप कप्तान केएल राहुल भी शामिल है। भारत और बांग्लादेश के बीच सीरीज की शुरुआत चार दिसंबर से लेकर 26 दिसंबर तक चलेगी। दोनों देशों के बीच शुरुआत में तीन वनडे मुकाबले खेले जाएंगे। इसके बाद 14 दिसंबर से टेस्ट सीरीज होगी। बांग्लादेश के खिलाफ भारतीय टीम का पहला वनडे मुकाबला चार दिसंबर, दूसरा मुकाबला सात दिसंबर और तीसरा मुकाबला 10 दिसंबर को खेला जाना है। वहीं टेस्ट मुकाबलों का आगाज 14 दिसंबर से होगा। बता दें कि बांग्लादेश सीरीज अगले वर्ष 2023 में होने वाले विश्व कप के लिहाज से काफी अहम होने वाली है। इस सीरीज के जरिए भारतीय टीम विश्व कप के लिए तैयारियां शुरू करेगी। इस टीम में की युवा खिलाड़ियों को भी शामिल किया जाएगा।

 

श्रीलंका सीरीज को मिस करेंगे केएल राहुल

बांग्लादेश दौरे के बाद जनवरी के महीने में भारतीय टीम को श्रीलंका के खिलाफ मुकाबला खेलना है। श्रीलंका के खिलाफ घर में तीन-तीन मैचों की वनडे और टी20 सीरीज खेलनी है। इस सीरीज के दौरान ही केएल राहुल ने छुट्टी ली है, जिस कारवण वो श्रीलंका सीरीज में नहीं खेल सकेंगे।

प्रमुख खबरें

Shah ने BJP और उसके छद्म सहयोगियों को नेशनल कॉन्फ्रेंस को हराने का निर्देश दिया: Omar

विपक्षी दलों के नेताओं को जेल भेजने में Congress अव्वल : Chief Minister Mohan Yadav

Manoj Tiwari ने मुझ पर हमला कराया क्योंकि लोग अब उन्हें स्वीकार नहीं कर रहे हैं: Kanhaiya

Shakti Yojana से Metro को नुकसान होने संबंधी प्रधानमंत्री की टिप्पणी से हैरान हूं: Shivkumar