इन आईशैडो हैक्स की मदद से आंखों को बनाएं ब्यूटीफुल

By मिताली जैन | Jun 01, 2020

आईमेकअप करते समय महिलाएं सबसे ज्यादा अपनी आंखों पर फोकस करती हैं। आई मेकअप आपके लुक को बना भी सकता है और बिगाड़ भी। आई मेकअप के दौरान आईशैडो को लगाना काफी मुश्किल होता है। बहुत कम लड़कियां होती हैं, जो इसे एकदम परफेक्ट तरीके से लगा पाती हैं। ऐसे में उन्हें आईशैडो से मनचाहा लुक नहीं मिल पाता और यही कारण है कि बहुत सी लड़कियां आई मेकअप के दौरान आईशैडो को स्किप कर देती हैं। लेकिन अगर आप आईशैडो को कुछ इस तरह  लगाना चाहती हैं कि आपको एक खूबसूरत लुक मिले तो आप इन आईशैडो हैक्स की मदद ले सकती हैं−

 

इसे भी पढ़ें: आईमेकअप के दौरान इस तरह डिफरेंट स्टाइल में क्रिएट करें विंग्ड लाइनर लुक

लगाएं प्राइमर

पाउडर आईशैडो लगाते समय अक्सर वह झड़ता है। साथ ही अधिकतर मामलों में एक आई लिड पर अधिक आईशैडो तो दूसरी लिड पर कम लग जाता है। ऐसे में अगर आप आईशैडो की एक इवन लेयर लगाना चाहती हैं तो ऐसे में आप पहले आईप्राइमर लगाएं। मेकअप एक्सपर्ट के अनुसार, आईप्राइमर लगाकर आप परफेक्ट आईशैडो लगा सकती हैं, लेकिन अगर आपके पास आईप्राइमर नहीं है तो आप फाउंडेशन को भी लिड पर एक बेस की तरह लगा सकती हैं। इसके बाद ही आईशैडो लगाएं।


टेप की लें मदद

ब्यूटी एक्सपर्ट के अनुसार, यह टिप बिगनर्स आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं। अक्सर आईशैडो लगाते समय एक समस्या यह भी होती है कि एक साइड से वह थोड़ा बाहर निकल जाता है या फिर आईशैडो की शेप बिगड़ा जाती है। अगर आप भी बिगनर हैं और आईशैडो लगाते समय आप यह गलती करती हैं, तो ऐसे में आप टेप की मदद ले सकती हैं। इसके लिए आप टेप को अपने आउटर कार्नर पर क्रॉस करते हुए टेप लगाएं और उसके बाद आप आईशैडो लगाएं। इस तरह अतिरिक्त आईशैडो टेप पर ही लगेगा और आपको एक परफेक्ट लुक मिलेगा।


रखें इसका ध्यान

आजकल आईशैडो लगाते समय डिफरेंट शेड्स को आई मेकअप का हिस्सा बनाया जाता है। लेकिन ऐसी बहुत सी लड़कियां होती हैं, जिन्हें समझ ही नहीं आता कि वे डिफरेंट कलर्स को आईशैडो में कैसे शामिल लें। इसके लिए आप इस हैक की मदद लें। मेकअप एक्सपर्ट बताते हैं कि हमेशा आप डार्क शेड को हमेशा आईलिड के आउटर कार्नर पर लगाएं। वहीं मीडियम शेड को मिडिल में और हाईलाइटिंग शेड्स को इनर कार्नर में ब्रो बोन के पास अप्लाई करें।

 

इसे भी पढ़ें: आईब्रो को बनाना है घना तो करें इन तेलों का इस्तेमाल

बनाएं आईलाइनर

आई मेकअप के दौरान आईलाइनर को अप्लाई किया जाता है, लेकिन अगर आप आईमेकअप से एक साफट लुक चाहती हैं तो ऐसे में आप लिक्विड लाइनर को स्किप करें और इसकी जगह आईशैडो का यूज करें। बस आप एक थिन एंगल्ड ब्रश लें और एक डार्क शेड के आईशैडो को उस पर लेकर बतौर आईलाइनर अप्लाई करें। इस तरह आप बिना कलरफुल लाइनर के भी एक कलरफुल लुक कैरी कर सकती हैं।


मिताली जैन

 

प्रमुख खबरें

SRH vs RR IPL 2024: रोमांचक मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने राजस्थान रॉयल्स को 1 रन से दी मात

550 अरब रुपये का बकाया, पाई पाई वसूलने की शुरू हुई कार्रवाई, जिनपिंग ने शहबाज को दिया अल्टीमेटम

मुसलमानों के लिए बरकरार रखेंगे 4% आरक्षण, Andhra Pradesh में BJP की सहयोगी TDP का बड़ा ऐलान

Jammu Kashmir: आतंकवादी संगठन से जुड़ने जा रहा था युवक, पुलिस ने मौके पर ही धड़ दोबाचा