वैलेंटाइन पर बिना पैसे खर्च किए भी पार्टनर को दे सकते हैं यह बेहतरीन गिफ्ट

By मिताली जैन | Feb 13, 2020

वैलेंटाइन का मौका हो और आप अपने पार्टनर को कोई उपहार ना दें, ऐसा तो हो ही नहीं सकता। लेकिन इस बार अगर आपकी जेब आपको कोई उपहार खरीदने के लिए हां नहीं कह रही और वहीं दूसरी ओर, आप अपने पार्टनर को खुश करने के लिए उन्हें कोई प्यारा सा तोहफा भी देना चाहते हैं तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। आज हम आपको वैलेंटाइन डे के खास अवसर पर पार्टनर को एक प्यारा सा तोहफा देने के कुछ बेहतरीन आईडियाज के बारे में बता रहे हैं। इन तोहफों की खास बात यह है कि इनके लिए आपको अलग से पैसे भी खर्च नहीं करने पड़ेंगे। तो चलिए जानते हैं इनके बारे में−

 

लव लैटर

चूंकि वैलेंटाइन का डे प्यार का दिन होता है और इसलिए इस खास दिन पर आप अपने पार्टनर को बतौर उपहार में आप अपना प्यार ही दें। इसलिए इस बार आप अपने दिल की हर खास बात एक लैटर में लिखकर अपने पार्टनर को बतौर गिफ्ट दें। इसमें आपके पैसे भले ही खर्च ना हों, लेकिन आपकी फीलिंग्स को पढ़कर आपके पार्टनर के चेहरे पर एक प्यार भरी मुस्कान छा जाएगी। वैसे आप लव लैटर के अलावा एक प्यारा सा कार्ड बनाकर भी उन्हें बतौर गिफ्ट दे सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: वैलेंटाइन को खास बनाने के लिए इन जगहों पर करें सेलिब्रेट

दें स्पेशल टीटमेंट

हर व्यक्ति अपने पार्टनर से एक स्पेशल टीटमेंट की चाहत रखता है तो क्यों ना इस वैलेंटाइन आप अपने पार्टनर को यही स्पेशल टीटमेंट बतौर वैलेंटाइन गिफट दें। सुबह उठकर बेडटाइम ब्रेकफास्ट से लेकर आप अपने पार्टनर को हेड व फुट मसाज दें। इस तरह का स्पेशल टीटमेंट आपके और आपके पार्टनर के लिए वैलेंटाइन डे को बेहद खास बना देगा।

 

लव कूपन

यह भी एक ऐसा गिफट है, जो वैलेंटाइन डे के लिए काफी अच्छा आईडिया हो सकता है। इसके लिए आप अपने पार्टनर को अपने हाथों से कुछ लव कूपन बनाकर बतौर गिफट दें। आप इन कूपन में कुछ अच्छे ऑफर्स लिख सकते हैं। जैसे हेड मसाज से लेकर घर की क्लीनिंग या फिर लव मेकिंग आदि। साथ ही आप अपने पार्टनर को कहें कि वह इन ऑफर्स को साल में कभी भी कैश कर सकते हैं।

 

थिंग्स आई लर्न फ्रॉम यू

प्यार सिर्फ आपकी जिन्दगी को खुशनुमा ही नहीं बनाता, बल्कि यह आपको एक बेहतर इंसान बनाने का भी काम करता है। जब दो लोग साथ रहते हैं तो एक−दूसरे से काफी कुछ सीखते हैं। ऐसे में आप वैलेंटाइन डे पर एक छोटी सी नोटबुक में अपने पार्टनर को बतौर उपहार दें और उसके कवर पर लिखें थिंग्स आई लर्न फ्रॉम यू। इस तरह आप हर एक पेज पर अपने पार्टनर की उन खूबियों के बारे में लिखें, जो आपकी अच्छी लगती हों या फिर जिनसे आपको काफी कुछ सीखने को मिला हो।

इसे भी पढ़ें: सिंगल लोग भी खुशनुमा तरीके से मनाएं वैलेंटाइन डे

हैंडमेड गिफ्ट

अगर आप एक ऐसा गिफ्ट देना चाहती हैं जो आपके पार्टनर को पसंद भी आए और उसमें आपको पैसे खर्च ना करने पड़ें तो आप एक प्यारा सा हैंडमेड गिफ्ट भी अपने पार्टनर को दे सकते हैं। मसलन, अगर आप डाइंग में अच्छे हैं तो अपनी और अपने पार्टनर की प्यारी सी तस्वीर बनाकर दें। इसके अलावा आप कोई हैंडमेड ज्वैलरी, आर्ट आइटम व अन्य कोई प्यारी सी चीज अपने हाथों से बनाकर अपने पार्टनर को दें।

 

मिताली जैन

प्रमुख खबरें

CBSE Result 2024: सीबीएसई जल्द ही 10वीं और 12वीं के नतीजे घोषित करेंगा, ऐसे चेक करें रिजल्ट

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: क्या गुरुचरण सिंह ने खुद किया अपने लापता होने का प्लान? पुलिस की बातों ने लोगों को किया हैरान

Baramati में ननद जीतेगी या भाभी? Supriya Sule Vs Sunetra Pawar की भिड़ंत में Sharad Pawar और Ajit की प्रतिष्ठा दाँव पर

Ragini Khanna Converts to Christianity! | गोविंदा की भतीजी रागिनी खन्ना ने अपनाया ईसाई धर्म? ससुराल गेंदा फूल की अभिनेत्री ने वायरल खबर की बताई सच्चाई