कमर्शियल गैस, चांदी के आभूषण, पोस्ट ऑफिस और एसबीआई कार्ड के बदले हुए नियमों के बारे में जानिए

By कमलेश पांडे | Sep 01, 2025

केंद्र सरकार ने सोने के आभूषणों की तरह ही अब चांदी के आभूषणों के लिए भी हॉलमार्किंग का नया नियम 1 सितंबर 2025 से लागू कर दिया है। यह बात दीगर है कि, चांदी के गहनों के लिए हॉलमार्किंग अनिवार्य नहीं होगा, ताकि यह समाज के सबसे गरीब व्यक्तियों की पहुंच से बाहर न जाए। बताते चलें कि आज 1 सितंबर से परिवर्तित नियम लागू हो गए हैं। 


बताया गया है कि कमर्शियल रसोई गैस की कीमतों में भी 51 रुपए की कटौती की गई है जो आज से लागू हो जाएगी। इससे होटल्स, रेस्टुरेंट्स आदि में खाने वालों के पॉकेट्स पर कुछ कम बोझ पड़ने के असर हैं। इसी तरह से एसबीआई क्रेडिट कार्ड और डाकघर यानी पोस्टऑफिस के रजिस्टर्ड पोस्ट के नियमों में भी बदलाव किया गया है। जहां एसबीआई क्रेडिट कार्ड से रिवार्ड पॉइंट्स को बंद कर दिया गया है, वहीं रजिस्टर्ड पोस्ट को भी अब स्पीड पोस्ट के समतुल्य बना दिया गया है।

इसे भी पढ़ें: PM Internship Scheme: बड़ी कंपनियों में काम, हर महीने 5000 रुपये, जानें किन्हें मिलेगा मौका

बताते चलें कि प्रत्येक माह की पहली तारीख को कुछ मामलों में उपभोक्ताओं की जेब काटी जाती है, जबकि कुछ मामलों में उन्हें राहत पहुंचाया जाता है। इसी कड़ी में साल 2025 के 9वें महीने यानी सितंबर की पहली तारीख से कई तरह के नियमों में बदलाव भी लागू हो गए। इसलिए आज हम यहां पर उन बदलावों के बारे में विस्तार से जानेंगे, कि जो नियम आज से लागू हो रहे हैं, उनका कितना सीधा असर देश के आम आदमी की जेब पर पड़ेगा।


पहली बात, चांदी की हॉलमार्किंग के बारे में परिवर्तित नियम के बारे में जानिए। क्योंकि सरकार ने सोने के गहनों की तरह ही चांदी के गहनों के लिए भी हॉलमार्किंग का नया नियम आज से लागू कर दिया है। हालांकि, चांदी के गहनों के लिए हॉलमार्किंग सोने के गहनों की तरह अनिवार्य नहीं होगा, क्योंकि इसका उपयोग प्रायः गरीब महिलाएं या पुरूष करते हैं। वहीं, अमीर या मध्यमवर्गीय महिलाएं यदि चाहें तो दुकानदार से हॉलमार्क वाली चांदी की मांग कर सकते हैं। इसके अलावा, आप बिना हॉलमार्क वाली चांदी भी खरीद सकते हैं। बताते चलें कि हॉलमार्किंग के नियमों के तहत अब चांदी पर भी 6 अंकों का यूनिक एचयूआईडी कोड होगा, जिससे ये मालूम करने में आसानी होगी कि आप जो चांदी खरीद रहे हैं, वो कितना शुद्ध है। दरअसल, भारतीय मानक ब्यूरो ने चांदी की शुद्धता के लिए 6 नए स्टैंडर्ड 800, 835, 900, 925, 970 और 990 तय किए हैं, जो इन पर मानक रूप में लागू किये जाएंगे।


दूसरी बात, एलपीजी कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में 51.50 रुपए की कटौती की गई है। जिसके तहत 1 सितंबर से 19 किलो वाले कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में 51.50 रुपये की कटौती लागू हो गई है। बता दें कि इस कटौती के बाद दिल्ली में 19 किलो वाले नीचे गैस सिलेंडर की कीमत 1580 रुपये हो गई है। वहीं, तेल कंपनियों ने 14.2 किलो वाले घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में इस बार भी कोई बदलाव नहीं किया है। इससे आम उपभोक्ताओं को कोई लाभ नहीं मिलेगा।


तीसरी बात, एसबीआई क्रेडिट कार्ड के दृष्टिगत क्रेडिट कार्ड होल्डरों को ट्रांजैक्शन पर आज से रिवॉर्ड पॉइंट्स नहीं दिए जाएंगे। इस प्रकार से Lifestyle Home Centre SBI Card, Lifestyle Home Centre SBI Card SELECT और Lifestyle Home Centre SBI Card PRIME कार्ड होल्डरों के लिए डिजिटल गेमिंग प्लेटफॉर्म/मर्चेंट्स और सरकारी कामों से जुड़े ट्रांजैक्शन पर रिवॉर्ड पॉइंट्स मिलना बंद हो जाएगा।


चौथी बात, पोस्ट ऑफिस के नए नियम के तहत आज से रजिस्टर्ड पोस्ट को स्पीड पोस्ट में अपग्रेड कर दिया गया है। इससे सभी रजिस्टर्ड पोस्ट से जुड़ी सेवाएं स्पीड पोस्ट के नियमों के तहत मिलनी शुरू हो जाएंगी। इससे आमलोगों को फायदा पहुंचेगा। 


- कमलेश पांडेय

वरिष्ठ पत्रकार व राजनीतिक विश्लेषक

प्रमुख खबरें

Hyderbad House में शुरू हुई Modi-Putin की बैठक, भारत–रूस संबंधों की दशकों पुरानी नींव और नेतृत्व की दूरदर्शिता पर दिया जोर

IndiGo Flight Cancellation |ऑपरेशनल संकट में फंसा इंडिगो, 600 उड़ानें कैंसिल, कंपनी ने मांगी DGCA से राहत, कब सुधरेगा एयरलाइन का सिस्टम?

Kamakhya Beej Mantra: कामाख्या बीज मंत्र, तंत्र शक्ति का द्वार, जानें जप विधि से कैसे होंगे धनवान

हम शांति के साथ हैं, तटस्थ नहीं: पुतिन संग वार्ता में PM मोदी का रूस-यूक्रेन पर बड़ा संदेश