ठंड के मौसम में घर पर ब्रोकली सूप का उठाएं मजा

By मिताली जैन | Feb 04, 2021

जब ठंड का मौसम आता है तो हमेशा कुछ ना कुछ गर्मागर्म खाने−पीने का मन करता है। ऐसे में अधिकतर घरों में बार−बार चाय−कॉफी का सेवन किया जाता है। इससे शरीर में गर्माहट तो आती है, लेकिन बहुत अधिक कैफीन का सेवन हेल्थ को नुकसान पहुंचाता है। ऐसे में जरूरी होता है कि आप कुछ हेल्दी ऑप्शन की तलाश करें। ऐसे में आप ब्रोकली की मदद से सूप बनाकर उसका सेवन करें। यह गरमा−गरम सूप काफी टेस्टी होता है और इससे आपको कई तरह के हेल्थ बेनिफिट्स भी मिलते हैं। तो चलिए जानते हैं कि किस तरह बनाएं ब्रोकली सूप

इसे भी पढ़ें: सर्दियों में पालक की मदद से बनाएं यह मजेदार खिचड़ी

सामग्री

एक आलू कटा हुआ

एक प्याज कटी हुई

एक लहसुन की कली 

दो कप पानी

नमक स्वादानुसार

200 ग्राम ब्रोकली

व्हाइट सॉस

व्हाइट सॉस बनाने के लिए सामग्री

एक कप दूध

एक टेबलस्पून कॉर्नफ्लोर

एक छोटा चम्मच मक्खन


विधि

सूप बनाने के लिए एक पैन में आलू, प्याज, लहसुन, दो कप पानी, नमक डालकर करीबन दस मिनट के लिए उबलने दें। करीबन दस मिनट बाद इसमें ब्रोकली के कटे हुए फूल डालकर हिलाएं। अगर जरूरत हो तो इसमें थोड़ा पानी और मिलाएं। अब एक बार फिर से लिड लगाकर करीबन चार−पांच मिनट के लिए पकने दें। अब गैस को बंद कर दें और इसे ठंडा होने दें।


जब तक सब्जियां ठंडी हो रही हैं, आप सूप के लिए व्हाइट सॉस तैयार करें। इसके लिए आप एक दूसरा पैन लें। अब इसमें एक कप दूध, एक टेबलस्पून कॉर्नफ्लोर और एक छोटा चम्मच मक्खन डालकर गैस ऑन करें। अब आप इसे लगातार चलाते रहें, क्योंकि जैसे−जैसे दूध थिक होने लगता है, यह पैन से चिपकने लगता है। अब गैस बंद करें।

इसे भी पढ़ें: झटपट यूं बनाएं गाजर का अचार, खाने का बढ़ा देगा स्वाद

अब ठंडी हो चुकी सब्जियों को हैंड ब्लेंडर की मदद से एक प्यूरी बनाएं। अब इस सब्जियों के मिश्रण को व्हाइट सॉस वाले पैन में डालकर अच्छी तरह मिक्स करें और एक उबाल आने दें। इसके बाद आप इसे लगातार चलाते हुए एक−दो मिनट के लिए पकाएं।

 

आपका ब्रोकली सूप बनकर तैयार है। अब इसे एक बाउल में डालें और अब इसे ब्रोकली, मक्खन की मदद से गार्निश करके सर्व करें।


इसे बनाने वालों का कहना है कि दिनभर की थकान के बाद ब्रोकली सूप यकीनन बेहद अच्छा लगता है।


मिताली जैन

प्रमुख खबरें

टीवी की पार्वती के घर गूंजी किलकाारियां, सोनारिका भदौरिया ने बेटी को दिया जन्म

Goa Nightclub Fire । गोवा के नाइट क्लब में आग का तांडव, 25 की मौत, सीएम ने दिए जांच के आदेश

Delhi: दुकान में लगी आग में फंसे पति-पत्नी की दम घुटने से मौत

Rajasthan: मुख्‍यमंत्री शर्मा ने जयपुर में ‘Honor Run’ मैराथन को दिखाई हरी झंडी