कुछ अलग खाने का है मन तो इस तरह बनाएं पनीर तंदूरी टिक्का

By मिताली जैन | Apr 23, 2020

पनीर एक ऐसी चीज है, जो हर किसी को काफी पसंद आता है। पनीर को लोग एक नहीं, बल्कि कई तरीकों से खाना पसंद करते हैं। यह ना सिर्फ सब्जी के रूप में पसंद आती है, बल्कि इससे बनने वाले स्नैक्स का भी कोई जवाब नहीं। अगर आप भी पनीर को एक डिफरेंट तरीके से खाना चाहती हैं तो आप घर पर ही तंदूरी पनीर टिक्का बना सकती हैं। इसका एक अलग ही स्वाद होता है और इसे बनाना भी कठिन नहीं है। तो चलिए आज हम आपको तंदूरी पनीर टिक्का बनाने की रेसिपी के बारे में बता रहे हैं−

 

इसे भी पढ़ें: टोमेटो मसाला ग्रेवी बनाकर रखें फ्रिज में और झटपट तैयार करें सब्जियां

सामग्री−

एक चौथाई कप दही

एक छोटा चम्मच काली मिर्च पाउडर

एक चम्मच नींबू का रस

एक चम्मच भुना हुआ जीरा पाउडर

आधा चम्मच चाट मसाला

आधा छोटा चम्मच काला नमक

एक चम्मच गरम मसाला

एक छोटा चम्मच कसूरी मेथी

नमक

दो चम्मच कश्मीरी लाल मिर्च पाउडर

दो बड़े चम्मच भुना बेसन

अदरक लहसुन पेस्ट

दो बड़े चम्मच सरसों का तेल

16 पनीर क्यूब

शिमला मिर्च क्यूब्स 

प्याज के शेल्स

मक्खन

 

इसे भी पढ़ें: घर पर बनाएं होटल जैसी पावभाजी, खुश हो जाएंगे बच्चे

विधि−

घर में तंदूरी पनीर टिक्का बनाने के लिए सबसे पहले एक बाउल लेकर उसमें मैरिनेट तैयार करें। इसके लिए आप इसमें दही डालें। साथ ही इसमें काली मिर्च पाउडर, नींबू का रस, भुना जीरा, चाट मसाला, काला नमक, गरम मसाला, कसूरी मेथी क्रश की हुई, नमक, कश्मीरी लाल मिर्च पाउडर, भुना बेसन, अदरक−लहसुन पेस्ट, डालें। अब एक तड़का पैन में सरसों का तेल डालकर उसका अच्छी तरह धुआं निकालें। इसके बाद आप गरमा−गरम ही दही के मिश्रण में डालें और चम्मच की मदद से मिक्स करें। 

 

इसे भी पढ़ें: घर पर इस आसान तरीके से बनाएं टेस्टी लिट्टी चोखा

अब इसमें पनीर, शिमला मिर्च, प्याज डालकर हाथों की मदद से मिक्स करें। अब इसे 15−20 के लिए रख दें। अब इसे पकाने के लिए एक नॉन स्टिक तवा गर्म करें। अब इसमें पनीर, शिमला मिर्च, प्याज डालकर चारों तरफ से पकाएं। आप इसे पकाने के लिए बटर या घी इस्तेमाल करें।


आपकी तवे पर बनी हुई डिलिशियस पनीर टिक्का बनकर तैयार है। आप इसे गरमा−गरम ही चटनी के साथ सर्व करें।


मिताली जैन

प्रमुख खबरें

हर युग में अंत में सच ही जीतता है, असत्यमेव पराजयते : Akhilesh Yadav

अगले साल आ सकता है Bolt का IPO, पहला ध्यान नई श्रेणियों में प्रवेश करना : सह संस्थापक Varun Gupta

राजस्थान के अजमेर में तीन नकाबपोश लोगों ने मस्जिद के मौलाना की पीट पीट कर हत्या की

Delhi Politics । दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष Arvinder Singh Lovely के इस्तीफे पर भाजपा नेताओं की प्रतिक्रिया, जानें किसने क्या कुछ कहा