15,000 के प्राइस सेगमेंट के अंदर जानें कौन सा स्मार्टफोन है आपके लिए बेस्ट

By अर्चित गुप्ता | Apr 11, 2018

भारतीय बाजार में कई स्मार्टफोन निर्माताओं के बीच टक्कर देखने को मिलती है। हर कंपनी कम से कम दाम में स्मार्टफोन में एक से बढ़कर एक फीचर्स दे रही है लेकिन अगर हम बात करें 15,000 रुपये से कम के प्राइस सेगमेंट के बारे में तो यहां कंपनियों में सबसे ज्यादा टक्कर देखने को मिलती है। आज के समय में 15,000 रुपये तक आपको बाजार में शानदार फीचर्स से लैस स्मार्टफोन मिल जाता है। तो अगर आपका बजट 15000 रुपए तक है और आप नया स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं तो हमारी इस रिपोर्ट को ध्यान से पढ़ें।

आइये जानते हैं 15,000 रुपये के प्राइस सेगमेंट के अंदर में कौन से स्मार्टफोन आपके लिए हैं बेस्ट:

 

Xiaomi Redmi Note 5 Pro:

Xiaomi Redmi Note 5 Pro इस सेगमेंट का सबसे दमदार स्मार्टफोन है। हाल ही में लॉन्च हुआ यह फोन लोगों को काफी पसंद आ रहा है। इस स्मार्टफोन की बात करें तो इसमें कैमरा आईफोन एक्स से इंस्पायर है और यह फोन मेटल डिज़ाइन के साथ आता है।

Redmi Note 5 Pro में 5.99 इंच का फुल व्यू डिस्प्ले दिया गया है। 

इस फोन में आपको फेस अनलॉक फीचर भी मिलेगा। 

 

प्रोसेसर: 1.8 गीगाहर्ट्ज़ स्नैपड्रैगन 636 प्रोसेसर, एड्रेनो 509 जीपीयू 

बैटरी: 4000 एमएएच  

कीमत: 4 जीबी रैम वेरिएंट की कीमत 13,999 रुपये है और ये हर तरफ से फायदे का सौदा है। अगर आप 6 जीबी रैम वेरिएंट लेना चाहते हैं तो इसकी कीमत 16,999 रुपये है।

 

Moto G5S Plus:

मोटो के इस स्मार्टफोन की बिल्ड क्वालिटी शानदार है। फोन फुल-मेटल बॉडी का है और 5.5 इंच डिस्प्ले से लैस है। Moto G5S Plus का कैमरा बेहद शानदार है। फोन में ड्यूल-रियर कैमरा सेटअप है जिसमें 13 मेगापिक्सल के दो रियर सेंसर हैं जिनका अपर्चर एफ/2.0 है। इसमें वाइड-एंगल सेल्फी कैमरा भी है। फोन में 4 जीबी रैम, 64 जीबी स्टोरेज है जिसकी कीमत 14,999 रुपये है।

 

Xiaomi Mi A1:

Xiaomi Mi A1 को बाजार में आए 1 साल हो गए हैं लेकिन आज भी ये कई नए स्मार्टफोन्स को चुनौती देता है।

-इस फोन में 5.50 इंच का 1080x1920 पिक्सल डिस्प्ले है। 

-2 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर प्रोसेसर

-4 जीबी रैम 

-12 मेगापिक्सल का ड्यूल रियर कैमरा

इस फोन के लिए आपको 13,999 रुपये खर्चने होंगे।

 

Honor 9 Lite:

अगर आपका बजट 15000 के अंदर है तो आपके लिए ये स्मार्टफोन एक अच्छा ऑप्शन है। इस फोन का ग्लास यूनीबॉडी डिज़ाइन इस फोन को सबसे अलग बनाता है। यह स्मार्टफोन आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड 8.0 ओरियो पर काम करता है। इस फोन की सबसे ख़ास बात ये है कि इसमें आगे और पीछे 13+2 मेगापिक्सल का डुअल कैमरा सेटअप है।

 

कीमत: 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 10,999 रुपये है। वहीं, 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 14,999 रुपये है।

 

- अर्चित गुप्ता

प्रमुख खबरें

Aurangabad और Osmanabad का नाम बदलने पर अदालत के फैसले का मुख्यमंत्री Shinde ने किया स्वागत

तीन साल में पहली बार घरेलू प्रतियोगिता में भाग लेंगे Neeraj Chopra, Bhubaneswar में होगा आयोजन

Israel ने Gaza में मानवीय सहायता पहुंचाने के लिए एक अहम क्रॉसिंग को फिर से खोला

India को 2022 में 111 अरब डॉलर से अधिक का प्रेषित धन मिला, दुनिया में सबसे ज्यादा : UN