कम खर्च में उठाना है गोवा का मजा, इन टिप्स का लें सहारा

By मिताली जैन | Dec 02, 2019

गोवा भले ही भारत का एक छोटा सा राज्य हो, लेकिन यहां पर मस्ती करने के लिए कई ऑप्शन मौजूद है। सिर्फ भारत में ही नहीं, बल्कि पूरे विश्व में यह बेहतरीन टूरिस्ट स्पॉट्स में से एक है। आमतौर पर लोग वीकेंड पर गोवा घूमना काफी पसंद करते हैं। आप भी अक्सर गोवा जाने का मन बनाते होंगे, लेकिन हर बार बजट को देखकर आपको अपना प्लान चेंज करना पड़ता है। तो चलिए आज हम आपको ऐसे कुछ आसान टिप्स बता रहे हैं, जिनकी मदद से आप बेहद कम बजट में भी गोवा का ट्रिप प्लान कर सकते हैं−

 

चुनें ऑफ सीजन

अगर आप कम खर्च में गोवा घूमने का मन बना रहे हैं तो नए साल पर अपना ट्रिप बिल्कुल भी प्लॉन न करें। इस दौरान ना सिर्फ होटल्स, बल्कि फलाइट्स व अन्य चीजों की कीमत काफी अधिक होती है। साथ ही अगर आप गोवा जाकर मस्ती के साथ−साथ सुकून भी चाहते हैं तो यह आपको इन दिनों बिल्कुल नहीं मिलेगा। बेहतर होगा कि आप ऑफ सीजन में अपना ट्रिप प्लॉन करें। इस दौरान आपको अच्छे और सस्ते होटल्स आसानी से मिल जाएंगे।

इसे भी पढ़ें: भागती-दौड़ती जिंदगी से दूर औली की सौंदर्य भरी वादियों में बिताए कुछ पल

बुक करें रेल टिकट

गोवा जाने के लिए जरूरी नहीं है कि आप फ्लाइट टिकट ही बुक करें। यह आपको काफी महंगी पड़ सकती है। गोवा के लिए ट्रेन टिकट बुक करना भी अच्छा विचार है। ट्रेन कोंकण रेलवे द्वारा गोवा पहुँचती है। आप कोंकण रेलवे के रास्ते में बहुत सारे पर्वत, घाटी, झीलें, नदी, सुरंग देख सकते हैं। इस तरह ट्रेन से सफर करने पर आप कई बेहतरीन नजारों को भी देख सकते हैं। 

 

होटल बुकिंग

अगर आप गोवा में बेहद कम खर्च में अधिक दिनों तक ठहरना चाहते हैं तो बेहतर होगा कि आप होटल की जगह होस्टल बुक करें। गोवा में ऐसे कई होस्टल हैं, जो बेहद कम खर्च में रात में ठहरने की सुविधा प्रदान करते हैं। अगर आप अकेले ट्रिप पर हैं तो यह एक बेहतरीन ऑप्शन है। अगर आप फैमिली के साथ जा रहे हैं तो भी गोवा जाकर होटल बुक करने से अच्छा है कि आप ऑनलाइन रूम बुक करें। इससे आपको दो फायदे होंगे। पहला, आपको गोवा जाकर होटल ढूंढने में समय खर्च नहीं करना पड़ेगा और दूसरा जब आप ऑनलाइन होटल बुक करेंगे तो आपको कुछ कूपन या डिस्काउंट आदि मिल जाएंगे, जिससे आपका खर्चा भी काफी कम हो जाएगा।

इसे भी पढ़ें: कुदरती खूबसूरती से सराबोर पुलवामा को कहा जाता है कश्मीर का ''राइस बाउल''

घूमें कुछ इस तरह

कम बजट में गोवा की हर चीज को एक्सप्लोर करने का सबसे अच्छा तरीका है कि आप गोवा में बाइक या स्कूटी रेंट पर ले लें। गोवा में कार, बाइक व स्कूटी प्रति दिन के हिसाब से किराए पर मिलती है। बस आप उसमें पेट्रोल डलवाएं और घूमने निकल जाएं। बेहतर होगा कि आप पहले से ही प्लॉन कर लें कि आपको उस दिन किन−किन जगहों पर जाना है। स्कूटी पर घूमना ना केवल सस्ता और बढि़या विकल्प है। बल्कि इसके कारण आप गोवा की ज्यादा से ज्यादा जगहों को आसानी से एक्सप्लोर कर पाएंगे। साथ ही लॉन्ग डाइव का तो मजा ही कुछ और है।

 

मिताली जैन

 

प्रमुख खबरें

Anupamaa: बीजेपी में शामिल होने के बाद शो छोड़ देंगी रूपाली गांगुली? यहाँ जानें इस खबर में कितनी सच्चाई है

Haryana : BJP उम्मीदवार Naveen Jindal ने कुरूक्षेत्र सीट से नामांकन पत्र दाखिल किया

T20 World Cup 2024: IND vs PAK के बीच इस मैदान पर होगा टी20 वर्ल्ड कप मैच, जानें कैसी होगी पिच?

ICICI Bank के MD और CEO के पद छोड़ने की खबरें, बैंक ने किया अफवाह का खंडन