खूबसूरत स्किन पाने के लिए इस्तेमाल करें कैक्टस जेल, जानें इसके फायदे और फेसपैक बनाने का तरीका

By प्रिया मिश्रा | Apr 16, 2022

खूबसूरत स्किन पाने के लिए लोग तरह तरह के ब्यूटी प्रोडक्ट्स और घरेलू नुस्खे आजमाते हैं। लेकिन आज हम आपको खूबसूरत त्वचा पाने का एक ऐसा घरेलू नुस्खा बताने जा रहे हैं जिसके बारे में शायद आपने पहले कभी नहीं सुना होगा। अगर आप अपनी स्क्रीन की नेचुरल तरीके से केयर करना चाहती हैं तो कैक्टस जेल का इस्तेमाल करें। जी हां, कैक्टस यानी नागफनी का पौधा स्किन के लिए बहुत लाभकारी माना जाता है। इसके पौधे से निकलने वाले जेल को चेहरे पर लगाने से करे तरह की स्किन प्रॉब्लम्स से छुटकारा मिलता है। आज के इस लेख में हम आपको कैक्टस जेल के फायदे और इसे इस्तेमाल करने का तरीका बताने जा रहे हैं


कैक्टस से जेल निकालने का तरीका

कैक्टस जेल निकालने के लिए कैक्टस के पत्तों को नीचे से काटें। अब इसके पत्तों से कांटों को अच्छी तरह से हटा दें। अब इस पत्ते को बीच बीच से काटें और इसके बाद चाकू या चम्मच की मदद से जेल निकाल लें।

 

इसे भी पढ़ें: गर्मियों में बालों में इस तरह लगाएं पुदीने का तेल, मिलेंगे कई जबरदस्त फायदे


कैक्टस का फेस पैक बनाने की विधि 

कैक्टस का फेस पैक बनाने के लिए एक कटोरी में कैक्टस का जेल निकाल लें। अब इसमें आधा चम्मच शहद, आधा चम्मच इलायची पाउडर और चुटकीभर हल्दी मिलाएं। सभी सामग्री को अच्छी तरह मिक्स कर लें। आपका फेस पैक तैयार है।

 

इसे भी पढ़ें: गर्मी में क्या आपको भी होती है बाल झड़ने की समस्या? छुटकारा पाने के लिए इस्तेमाल करें ये तेल


स्किन के लिए कैक्टस जेल के फायदे

चेहरे पर जमा डेड स्किन और टैनिंग को दूर करने के लिए आप क्या तस्वीर का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसमें मिनरल्स फैटी एसिड ओर एंटीऑक्सीडेंट्स मौजूद होते हैं जो त्वचा पर जमा डेड स्किन को दूर करते हैं। इसके लिए कैक्टस जेल को अपनी हथेली पर लेकर इसे चेहरे पर लगाएं। अब हल्के हाथों से मसाज करें।


आप अपने चेहरे पर मौजूद पिंपल्स को दूर करने के लिए भी कैक्टस जेल का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसमें मौजूद एंटी ऑक्सीडेंट और एंटी इंफ्लेमेटरी गुण चेहरे पर पिंपल्स को कम करने में मदद करते हैं।  इसलिए लिए आप चेहरे पर कैक्टस फेस पैक लगा सकते हैं।

 

इसे भी पढ़ें: अर्जुन की छाल से दूर होती हैं ये 5 स्किन प्रॉब्लम्स, जानें इसका फेसपैक बनाने का तरीका


ड्राई स्किन वालों के लिए भी कैक्टस जेल बहुत लाभकारी होता है। नियमित रूप से कैक्टस जेल को चेहरे पर लगाकर मसाज करने से त्वचा को नमी मिलती है। इसमें भरपूर मात्रा में मिनरल और विटामिन मौजूद होते हैं जो त्वचा को हाइड्रेट रखने में मदद करते हैं।


अगर आप चेहरे की झुर्रियों और फाइन लाइंस से परेशान हैं तो चेहरे पर कैक्टस जेल का इस्तेमाल करें। इसे चेहरे पर लगाने से स्किन में कसाव आता है और त्वचा जवां दिखती है। हफ्ते में दो से तीन बार चेहरे पर कैक्टस जेल लगाएं।

 

- प्रिया मिश्रा

प्रमुख खबरें

Delhi Politics । सड़क पर AAP, भाजपा दफ्तर की ओर किया कूच, Arvind Kejriwal ने बीजेपी पर लगाया ऑपरेशन झाड़ू चलाने का आरोप

Artificial intelligence के बेहतर इस्तेमाल से मूल्य सृजन होगा, रोजगार बढ़ेगा : CEO Red Hat

सनस्क्रीन से जुड़े 5 मिथक और उनकी सच्चाई, रोजाना अप्लाई करें Sunscreen

स्टार जोड़ी सात्विक और चिराग ने थाईलैंड ओपन खिताब जीता, पेरिस ओलंपिक की तैयारी हुई और पुख्ता