भारत की इन जगहों पर ले सकते हैं हॉट एयर बैलून का मजा

By मिताली जैन | Aug 12, 2020

जब लोग अपनी रोजमर्रा की जिन्दगी  और काम के अत्यधिक बोझ से निजात पाना चाहते हैं तो वह एक ऐसी छुट्टी पर जाने की इच्छा रखते हैं, जहां उन्हें कई नए एक्सपीरिएंस लेने का मौका मिले। नई जगहों को एक्सप्लोर करते हुए ढेर सारी मस्ती और कुछ एडवेंचर्स करने की चाह हर घुमक्कड़ के मन में होती है। ऐसे में हॉट एयर बैलून का मजा लिया जा सकता है। इसका अपना एक अलग ही एक्सपीरियंस हैं। वैसे तो विदेश यात्रा में आपको कई जगहों पर हॉट एयर बैलून में घूमने का मौका मिलेगा, लेकिन अगर आप भारत में होते हुए हॉट एयर बैलून का मजा लेना चाहते हैं तो इन जगहों पर जा सकते हैं−

इसे भी पढ़ें: भारत के इन एम्यूजमेंट पार्क में घूमने का अपना एक अलग ही है आनंद

महाराष्ट्र

अगर आपको हॉट एयर बैलून का मजा लेना है तो महाराष्ट्र के लोनावला में जाया जा सकता है। जहां आपको इसकी सवारी के दौरान इस क्षेत्र की हरी−भरी हरियाली पहाडि़यों का नजारा देखने को मिलेगा। अगर आप मुंबई में हैं तो महज डेढ़ घंटे का रास्ता तय करके आप इस खूबसूरत जगह पर पहुंच सकते हैं। यहां पर हॉट एयर बैलून का मजा लेने के लिए आपको प्रति व्यक्ति करीबन 6000 से 12000 रूपए तक खर्च करने पड़ सकते हैं। वहीं एक राइड के दौरान आपको करीबन 60 मिनट तक बैलून में घूमने का मौका मिलेगा।


कर्नाटक

कर्नाटक के वेस्ट कोट में भी हॉट एयर बैलून का मजा लिया जा सकता है। यहां पर आप हॉट एयर बैलून की सवारी के साथ−साथ भारत के ऐतिहासिक शहर हम्पी की विभिन्न गुफाओं, मंदिरों और समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को देखने के लिए कुछ समय व्यतीत करें।

इसे भी पढ़ें: भारत में यहां 12 मास देखी जा सकती है बर्फबारी, मिनी स्विट्जरलैंड के नाम से है मशहूर!

दिल्ली एनसीआर और हरियाणा

सुनने में आपको शायद अजीब लगे लेकिन दिल्ली, एनसीआर में रहकर भी आप हॉट एयर बैलून का मजा ले सकते हैं। स्काई वॉल्ट्ज सरकार द्वारा अप्रूव्ड हॉट एयर बैलून सफारी कंपनी है जो पूरे भारत में चालू है। दिल्ली में रहते हुए भी आपको हॉट एयर बैलून की सवारी करने का मौका मिल सकता है। स्काई वॉल्ट्ज कंपनी की मदद से आप दिल्ली के अलावा, नीमराणा, पुष्कर, जयपुर और लोनावाला के खूबसूरत नज़ारे देख सकते हैं।


मिताली जैन

प्रमुख खबरें

Mumbai 26/11: कसाब को क्लीन चिट देकर क्या साबित करना चाहती है कांग्रेस? उज्जवल निकम ने पूरे मामले पर क्या कहा

T20 Word Cup से पहले ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज की भविष्यवाणी, जानें विराट कोहली के स्ट्राइक रेट पर क्या कहा?

Amethi-Raebareli: गांधी परिवार के गढ़ को बचाने में कांग्रेस ने झोंकी पूरी ताकत, इन दो दिग्गजों को सौंपी बड़ी जिम्मेदारी

Pakistan ने चूड़ियां नहीं पहन रखी है, फारूक अब्दुल्ला की चेतावनी- भारत ने PoK पर नजर डाली तो एटम बम गिरेगा