ब्रेड की मदद से नाश्ते में बनाएं यह मजेदार परांठा

By मिताली जैन | Oct 05, 2020

भारतीय घरों में आमतौर पर नाश्ते में ब्रेड को खाया जाता है। हालांकि, जब ब्रेड से कुछ खास फूड आइटम बनाने की बात होती है तो महिलाएं तरह−तरह के सैंडविच या ब्रेड रोल बनाने के बारे में सोचती हैं। यकीनन ब्रेड की मदद से सैंडविच बनाना अच्छा आईडिया है। लेकिन अगर आप सैंडविच खाकर उब गए हैं और अब आप इसे एक नए तरीके से खाना चाहते हैं तो ऐसे में आप ब्रेड की मदद से परांठा बना सकते हैं। तो चलिए आज हम आपको ब्रेड परांठा बनाने का तरीका बता रहे हैं−

इसे भी पढ़ें: शाम की चाय के साथ बनाएं स्वादिष्ट पोहा फिंगर्स

सामग्री−

ब्रेड स्लाइस चार−पांच

आधा कप सूजी

आधा कप दही

प्याज

शिमला मिर्च

टमाटर

अदरक

हरीमिर्च

लाल मिर्च पाउडर

गरम मसाला पाउडर

अमचूर पाउडर

नमक

बेकिंग सोडा

कुकिंग ऑयल

इसे भी पढ़ें: घर पर इस तरह बनाएं तवा पनीर बर्गर, हर कोई पूछेगा रेसिपी

विधि−

ब्रेड परांठा बनाने के लिए आप सबसे पहले ब्रेड स्लाइस लेकर उसके छोटे−छोटे टुकड़े कर लें। अब आप इन टुकड़ों को जार में डालकर ग्राइंड कर लें। इसके बाद आप इसे एक बाउल में निकाल लें। अब इसमें सूजी, दही और एक कप पानी डाल लें। अब इसे अच्छी तरह मिलाएं औरर करीबन 15−20 मिनट के लिए ऐसे ही छोड़ दें ताकि सूजी अच्छी तरह फूल जाए।


बीस मिनट बाद बैटर को एक बार फिर से मिलाएं। अब यह थिक हो गया होगा। इसके बाद आप इसमें थोड़ा पानी डालकर फिर से मिक्स करें। अब इसमें बारीक कटे टमाटर, प्याज और शिमला मिर्च डालकर मिक्स करें। अब इसमें अदरक, हरी मिर्च, लाल मिर्च, गरम मसाला, अमचूर, नमक व बेकिंग सोडा डालकर एक बार फिर से अच्छी तरह मिक्स करें। आपका बैटर तैयार है।


अब तवे पर तेल डाकलर फैलाएं। इसके बाद आप तवे पर बैटर डालकर फैलाएं। अब इसके चारों किनारों पर तेल लगाएं और फिर एक−दो मिनट के लिए पकने दें। जब यह एक साइड पूरा पक जाए तो आप इसे पलटकर दूसरी तरफ से सेक लें।

इसे भी पढ़ें: बिना तले ऐसे बनाएं सूजी की हेल्दी और टेस्टी कचौरी

जब यह दोनों साइड से अच्छी तरह पक जाए तो इसे प्लेट में निकाल लें। बाकी बचे बैटर से भी आप ठीक इसी तरह से परांठे बनाकर तैयार कर सकते हैं। अब आप इसे हरी चटनी या टोमेटो कैचप से साथ सर्व करें।


इसे बनाने में बिल्कुल भी मेहनत नहीं लगती। जब हमने इसे बनाया तो यकीनन यह एक बेहद ही स्वादिष्ट परांठा था। अगर आप नाश्ते में कुछ अलग व हेल्दी खाना चाहते हैं तो यह ब्रेड परांठा बनाया जा सकता है।


मिताली जैन

प्रमुख खबरें

Karnataka में कथित तौर पर प्रेम प्रस्ताव ठुकराने पर युवती की चाकू मारकर हत्या

Congress मुसलमानों की तरफदारी करती है, Modi किसी से भेदभाव नहीं करते : Giriraj Singh

प्रधानमंत्री सिर्फ मंदिर-मस्जिद के बारे में बात करते हैं, महंगाई पर चुप रहते हैं: Tejashwi

छोटे हथियारों की निर्माण इकाई स्थापित करने के लिए India से बातचीत जारी : Sri Lanka के विदेश मंत्री