CLAT Preparation Tips: अंग्रेजी भाषा पर पकड़ बनाने के लिए अपनाएं ये टिप्स

By रितिका कमठान | Oct 26, 2022

देश भर के राष्‍ट्रीय विधि संस्थानों में एडमिशन लेने के लिए कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट का आयोजन दिसंबर में किया जाएगा। कंसोर्टियम आफ नेशनल ला यूनिवर्सिटीज की तरफ से क्लैट 2023 का आयोजन होगा। इस वर्ष क्लैट में शामिल होने के लिए उम्मीदवार 13 नवंबर तक आवेदन कर सकेंगे। आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट consortiumofnlus.ac.in पर जाकर आवेदन करना होगा। जानकारी के मुताबिक परीक्षा का आयोजन 18 दिसंबर को किया जाएगा।

  

क्लैट परीक्षा में पुछे जाने वाले प्रश्न

क्लैट परीक्षा में आमतौर पर 150 मल्टिपल च्वाइस प्रश्न पूछे जाते है। उम्मीदवार द्वारा गलत जवाब देने की दृष्टि में एक चौथाई अंक काटा जाता है। परीक्षा की अवधि दो घंटे की होती है। इसमें अंग्रेजी, करेंट अफेयर्स, सामान्य ज्ञान, लीगल रीजनिंग, तार्किक तर्क, मात्रात्मक तकनीक से प्रश्न पूछे जाते है।

  

ऐसे करें अंग्रेजी की तैयारी

वैसे तो क्लैट के लिए हर विषय की तैयारी करना जरूरी होता है। मगर इंग्लिश लैंग्वेज पर अधिक ध्यान देना जरूरी होता है। इंग्लिश लैंग्वेज पर पकड़ बनाने के लिए जरूरी है कि उम्मीदवार नियमित रूप से उपन्यास, अंग्रेजी समाचार पत्र आदि पढ़ने की आदत डालें। अखबार पढ़ने से भाषा के साथ सामान्य ज्ञान पर भी पकड़ मजबूत होती है।

इसे भी पढ़ें: जानें कैसे कर सकेंगे सशस्त्र सीमा बल में कांस्टेबल के पदों के लिए आवेदन

अंग्रेजी पर पकड़ बनाने के लिए इसके सिलेबस पर ध्यान देना चाहिए। अंग्रेजी में 450 शब्दों का अनुच्छेद दिया जाता है, जिसके आधार पर प्रश्न पूछे जाते है। इन प्रश्नों से उम्मीदवार की समझ और भाषा कौशल की जांच होती है। अनुच्छेद के जरिए ही उम्मीदवार की तर्क शक्ति को परखा जाता है। इसके साथ ही अनुच्छेद का सारांश, तुलनात्मक जवाब, वाक्यांशों और शब्दों का अर्थ समझना भी अहम होता है। इन प्रश्नों के उत्तर तभी उम्मीदवार दे सकता है जब उसके बेसिक क्लीयर हो।


गौरतलब है कि क्लैट क्लीयर करने के लिए अंग्रेजी भाषा काफी अहम मानी जाती है। परीक्षा की तैयारी करने के दौरान उम्मीदवारों को ध्यान रखना चाहिए कि वो सिलेबस और प्रश्नों के प्रकार के अनुरूप तैयारी करें। इसमें वाक्य सुधार, रिक्त स्थान भरें, वाक्य व्यवस्था, मुहावरे, वाक्यांश, वर्तनी आदि संबंधित प्रश्नों के उत्तर देने की प्रैक्टिस करनी चाहिए।


व्याकरण पर बनाएं मजबूत पकड़

अंग्रेजी के पेपर में अधिक अंक हासिल करने के लिए व्याकरण पर पकड़ मजबूत होना आवश्यक है। अंग्रेजी की मूल बातों का भी ध्यान होना जरूरी है। अंग्रेजी के डाउट्स क्लियर होने से पेपर को क्लीयर करना काफी आसान हो जाता है। इससे उम्मीदवार का काफी समय भी बचता है।

इसे भी पढ़ें: ऐसे करें UGC NET के लिए तैयारी, मिलेंगे शानदार अंक

नए शब्दों को भी सीखें

अंग्रजी के पेपर को क्लीयर करने के लिए जरूरी है कि नए शब्दों को सीखने पर जोर दें। विलोम, मुहावरे, पर्यायवाची, विदेशी भाषा के शब्द आदि को भी समझें और उन्हें अपनी बोलचाल में उपयोग करना शुरू करें। इनसे संबंधित स्किल एक्सरसाइज करें। वहीं अंग्रेजी सुधारने के लिए सिर्फ एक अच्छी पुस्तक पर केंद्रित रहें। अधिक पुस्तकों का रेफरेंस लेकर पढ़ने में समय बर्बाद ना करें।


इन टिप्स का रखें ध्यान

परीक्षा की तैयारी करने से पहले मजबूत रणनीति बनाएं। इस रणनीति के आधार पर पेपर करने की समय सीमा तय करें। रणनीति तय करते समय ध्यान रखें कि अपने पॉजिटिव और नेगेटिव पहलुओं को पहचानें। तैयारी करते समय जिन विषयों को पढ़ने में परेशानी आती है उन्हें अधिक समय दें। आसान विषयों को नजरअंदाज ना करें।

प्रमुख खबरें

Indian Navy के विमान की Goa Airport पर Emergency Landing

ED भाजपा की ‘राजनीतिक शाखा’ के रूप में कार्य कर रही है : Aam Aadmi Party

Sikkim में भूस्खलन के बाद मलबे में फंसे छह व्यक्तियों को निकाला गया

Mohini Ekadashi 2024: एकादशी के दिन करें लड्डू गोपाल जी का मोहिनी रुप श्रृंगार, सौभाग्य में वृद्धि होगी