कब है हनुमान जयंती? जानिए शुभ मुहूर्त और पूजन विधि, इस मंत्र से करें बजरंगबली को प्रसन्न

By प्रिया मिश्रा | Apr 12, 2022

हिंदू पंचांग के अनुसार हर साल चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा को हनुमान जयंती का पर्व मनाया जाता है। इस साल 16 अप्रैल (शनिवार) को मनाई जाएगी। पौराणिक मान्यताओं के अनुसार इस दिन भगवान हनुमान का जन्म हुआ था। माना जाता है कि बजरंगबली सबसे दयालु और जल्दी प्रसन्न होने वाले देवता हैं। हनुमान जयंती के दिन श्रद्धाभाव से संकटमोचन की पूजा-अर्चना करने के भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती है। इस दिन हनुमान जी के साथ भगवान रामचंद्र की भी पूजा की जाती है। हनुमान जयंती के दिन भक्त हनुमान चालीसा का पाठ करते हैं और व्रत रखते हैं। माना जाता है कि इस दिन जो भी भक्त सच्चे मन से हनुमान जी की पूजा करते हैं, बजरंगबली उनके सभी संकट दूर करते हैं। हनुमान जयंती के दिन सुंदरकांड के पाठ का भी आयोजन करते हैं। इस दिन हनुमान जी की पूजा करने से संकटमोचन आरोग्य और सुख-संपत्ति का आशीर्वाद देते हैं।

इसे भी पढ़ें: सामाजिक समरसता का समुच्चय है भगवान श्रीराम का जीवन

शुभ मुहूर्त

चैत्र पूर्णिमा – 16 अप्रैल 2022 (शनिवार)

पूर्णिमा तिथि प्रारम्भ – 16 अप्रैल 2022 को दोपहर 2 बजकर 25 मिनट से 

पूर्णिमा तिथि समाप्त – 17 अप्रैल 2022 को दोपहर 12 बजकर 24 मिनट तक 


पूजन विधि 

हनुमान जयंती के दिन सुबह जल्दी उठकर स्नानादि करके साफ वस्त्र धारण करें। 

मंदिर में एक साफ लाल कपड़ा बिछाएं और इस पर हनुमान जी के साथ श्री राम जी का चित्र रखें।

हनुमान जी को लाल रंग अतिप्रिय है इसलिए इस दिन हनुमान जी को लाल सिंदूर और चोला चढ़ाएं। 

अब पहले भगवान राम का पूजन करें। भगवान के सामने धूप-दीप जालें और उन्हें फल-फूल आदि अर्पित करें।

इसके बाद हनुमान चालीसा का पाठ करें और हनुमान जी को फूल और मिठाई अर्पित करें।  

अब हनुमान जी की आरती करें। 

अंत में हनुमान जी को भोग लगाएं। पूजा के बाद प्रसाद घर में सभी को दें और खुद भी ग्रहण करें।  


हनुमान जयंती के दिन करें इस मंत्र का उच्चारण 

'ॐ हं हनुमते नम:।'

'ॐ हं हनुमते रुद्रात्मकायं हुं फट्।'

'ॐ हं पवननन्दनाय स्वाहा।

 

- प्रिया मिश्रा 

प्रमुख खबरें

पवन सिंह को लॉरेंस बिश्नोई ने धमकी नहीं दी, गैंगस्टर हरि बॉक्सर ने कहा- हम तो उन्हें जानते तक नहीं

ED ने महाराष्ट्र में ISIS से जुड़े मॉड्यूल के 40 से अधिक ठिकानों पर की छापेमारी, 9.7 करोड़ रुपये जब्त

Delhi AQI: गंभीर स्थिति में पहुंची दिल्ली की वायु गुणवत्ता, CAQM ने लगाया GRAP 4

Goa Nightclub Fire Tragedy : नियमों की अनदेखी पड़ी भारी, गोवा के दो नाइट क्लब सील